नगरवासियों को मिलेगी राहत, पेटलाद शहर को विशेष निधि से मिले 50 लाख रुपये
पेटलावद (मनीष कुमट) - शहर को विशेष निधि से 50 लाख रूपये की राशि प्राप्त हुई है। यह राशि राज्य नगरीय प्रशासन विभाग भोपाल द्वारा जारी की गई है। उक्त 50 लाख का व्यय पेटलावद शहर में डामरीकरण व सी.सी. रोड निमार्ण कार्य में किया जायेगा । लम्बे समय से नगर के नागरिकों द्वारा यह मांग जा रहा थी की नवीन पेयजल पाईप लाईन डालने से पूरे शहर में खुदाई की गई थी। जिस कारण राहगीरों को आने-जाने में काफी तकलीफों का सामना करना पड़ता था, जिसके चलते पिछले दिनों क्षेत्रीय विधायक वालसिह मेड़ा के आग्रह पर नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धनसिंहजी के द्वारा अधोसंरचना विकास के अंतर्गत विशेष निधि में 50 लाख रू की स्वीकृति प्रदान की गई है।
नगर परिषद अध्यक्ष मनोहर भटेवरा द्वारा यह जानकारी दी गई है, कि उक्त 50 लाख रुपये की राशि विधायक वालसिंह मैडा के अथक प्रयासों से प्राप्त हो गई है, एवं परिषद द्वारा विधायक निधि से भी 25 लाख रू . की मांग विकास कार्यों हेतु की गई है। जो हमे विधायक से प्राप्त होने की उम्मीद है। साथ ही निकाय निधि से भी 25 लाख रू खर्च किये जायेंगे। इस प्रकार 1 करोड रुपये सी.सी. रोड एवं डामरीकरण कार्य पर खर्च होने से नगर में होने वाले गढढो से आमजन को काफी राहत प्राप्त होगी । पूरे नगर में आवश्यकतानुसार कार्य करवाये जायेंगे।
Tags
jhabua