पगडी रस्म मे पौधा भेट किये
अंजड़ (शकील मंसूरी) - अंजड के समिप ग्राम बिलवारोड में स्व. दुदाजी गेनाजी भायल की पगडी रस्म मे जिला संगठन बडवानी की पहल का निर्वाहन करते हुऐ समाज के सकल पंच हेमेंद्र पटेल, मोहन मुकाती, जगदीश भायल, मोहन परिहार,व नगर अध्यक्ष शेखर बरफा ने पगडी रस्म मे पौधा भेट किया। शोकसभा का संचालन हिरालाल देवडा सर ने किया गया। दिवंगत दुदाजी के पुत्र मोहन भायल, कैलाश भायल ने सिर्वी इंटर नेशनल स्कूल, सजवाय सकल पंच व तलवाडा मुक्ती धाम के लिऐ नगद राशी तथा बिलवा सकल पंच को 10 लीटर चाय का स्टील थर्मस दिवंगत आत्मा की स्मृति मे भेट किऐ । समाज का पारंपरीक भोजन दाल लापी बिलवारोड के युवाओ ने बनाई जिसकी समाज के प्रभुत्व जनो ने बहुत ही सराहना की गई। शोकसभा मे डोंगर सिह खंडाला, मनोहरलाल मुकाती, रामलाल मुकाती, मांगीलाल गेहलोत,दिनेश देवडा, मुकेश काग, प्रदेश कौषाध्यक्ष कालुराम लछेटा, बडवानी जिला अध्यक्ष दिनेश चौधरी के साथ वरिष्ट समाज बंधु व रिस्तेदार , मित्र बंधुओ ने दो मिनिट का मोन रखकर पुष्प की श्रृद्धांजली अर्पित की।
Tags
badwani