उच्च माध्यमिक शिक्षक संघ ने विधायक कांतिलाल भूरिया को सौंपा ज्ञापन, 5 सूत्रीय मांगे रखी
झाबुआ (हैदर भाई कल्याणपुरावाला) - उच्च माध्यमिक षिक्षक संघ की जिला इकाई द्वारा अपनी 5 सूत्रीय मांगां संबंधी ज्ञापन झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया को सौंपा गया। जिसमें उच्च माध्यमिक षिक्षकों की जिला एवं प्रदेष स्तर की मांगे रखकर उसे शासन स्तर पर रखकर निराकरण हेतु अनुरोध किया गया।
ज्ञापन संघ के जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह मोर्य के नेतृत्व में सौंपा। जिसमें जिन विद्यालयों में उच्च माध्यमिक षिक्षक पदस्थ है, उन विद्यालयों में अन्य विद्यालय में पदस्थ प्राचार्य, व्याख्याता, प्रधान अध्यापक को प्रभारी नहीं बनाया जाए, इस हेतु जिला प्रषासन से स्पष्ट आदेष जारी करवाए जाएं, वर्ष 2006 एवं 2007 में नियुक्त ‘उच्च माध्यमिक षिक्षकों’ के लंबित क्रमोन्नति के आदेष जिला प्रषासन से शीघ्र जारी करवाए जाए, छटवें वेतन के एरियर के लंबित द्वितीय किष्त का भुगतान शीघ्र करवाए जाने, उच्च माध्यमिक षिक्षक द्वितीय श्रेणी (राजपत्रित) पद के साथ आहरण संवितरण के अधिकार का आदेष राज्य शासन से करवाए जाए, सहायक संचालक स्कूल षिक्षा विभाग के पद एमपी पीएससी में भरने विषयक विज्ञप्ति से उक्त पद विलोपित किया जाकर विभागीय परीक्षा से पद भरने का आदेष जारी करवाया जाने की मांग रखी गई। इस अवसर पर संघ के जिला संयोजक हरिष कुंडल, संजय सिकरवार, दिलीप जोषी, कन्हैयालाल डाकिया, नंदराम कटारे आदि उपस्थित थे।
Tags
jhabua