विधायक एवं नपाध्यक्ष ने 5 लाख 50 हजार की लागत से निर्मित नाली निर्माण का किया भूमिपूजन
आलीराजपुर (रफ़ीक कुरेशी) - क्षेत्रीय विधायक मुकेश पटेल और नगरपालिका अध्यक्ष सेना महेश पटेल ने सोमवार को नगर के वार्ड क्रमांक 01 राक्सा मोहल्ले मे निकाय निधि योजना के अंतर्गत 05 लाख 50 हजार की लागत से निर्मित सीसी नाली निर्माण कार्य का विधिवत भूमिपूजन किया। इस अवसर पर नपा उपाध्यक्ष संतोष मकु परवाल, नपा सीएमओ संतोष चोहान, स्थानीय वार्ड पार्षद माधु सुरभान, पूर्व पार्षद भूरसिंह डॉवर, कांग्रेसी नेता राधेश्याम माहेश्वरी, ओमप्रकाश राठौर विशेष रुप से उपस्थित थे। इस दोरान विधायक मुकेश पटेल ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं नगरिय आवास मंत्री जयर्वधनसिंह नगरिय क्षेत्रो के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए मप्र सरकार नगर के विकास कार्यो को प्राथमिकता से कर रही है। नपाध्यक्ष श्रीमती पटेल ने कहा कि निकाय योजना के अंतर्गत आज वार्ड में सीसी नाली का निर्माण कार्य किया जा रहा है। आगामी दिनो मे नगर के विभिन्न वार्डो में बिना भेदभाव के निर्माण कार्यो को प्राथमिकता से कराया जाएगा। हमारी नपा परिषद इसके लिए प्रतिबद्ध है। भुमिपुजन कार्यक्रम के अवसर पर सिटी मिशन अधिकारी आरएस साहू, नपा इंजीनियर आरपी शुक्ला, नपा कर्मचारी सवेसिंह चौहान, नितेश राठोड सहित अन्य वार्डवासी मौजूद थे।
Tags
jhabua