4 माह से वेतन नही मिलने पर सचिव जा सकते हड़ताल पर | 4 mah se vetan nhi milne pr sachiv ja sakte hadtal pr

4 माह से वेतन नही मिलने पर सचिव जा सकते हड़ताल पर

4 माह से वेतन नही मिलने पर सचिव जा सकते हड़ताल पर

आमला (रोहित दुबे) - जनपद आमला के 68 ग्राम पंचायत हड़ताल पर जा सकते है ।क्योंकि ब्लाक की ग्राम पंचायतों के सचिवो को पिछले 4 महीने से वेतन नही मिला है ।जिससे सचिव संगठन आक्रोशित है और ऐसी स्थिति में वे हड़ताल का रुख भी कर सकते है ।मिली जानकारी के मूताबिक दीपावली भी सचिवों ने बिना वेतन ही मनाई।वही बीते 2 दिसम्बर को वेतन के सम्बंध में पत्र जनपद मुख्यकार्यपालन अधिकारी सहित सचिव संघ के प्रदेश अध्यक्ष सचिव संघठन को प्रेषित किया है ।जिसमे उल्लेख है कि सचिवों को सितम्बर ,अकटुबर, नबम्बर,से वर्तमान दिसम्बर माह तक का कुल 4 माह का वेतन अप्राप्त है ।वेतन नही मिलने सचिवों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है वही परिवारिक दायित्वों को पूर्ण नही करने से मानसिक रूप से विचलित है ।जिससे शासकीय योजनाओं  का भी निर्वहन नही कर पा रहे है । इस कारण जनपद कार्यालय में कार्यरत समस्त सचिवों द्वारा निर्णय लिया गया है कि जब तक वेतन नही मिलता हम कोई भी शासकीय कार्य नही करेंगे।मुख्यालय पर उपस्थित ही रहेंगे। 

गौरतलब होगा कि जनपद में पदस्थ कर्मचारियों की लापरवाही के चलते  सचिवों के वेतन डिमांड भेजा ही नही गया जिसके चलते सचिवों को वेतन नही मिल पाया ।

Post a Comment

0 Comments