दूसरे दिन थैरेपी शिविर का विधायक वीरसिंग भूरिया सहित कुल 300 जन ने लिया लाभ | Dusre din therapy shivir ka vidhayak veer singh bhuriya sahit kul 300

दूसरे दिन थैरेपी शिविर का विधायक वीरसिंग भूरिया सहित कुल 300 जन ने लिया लाभ

दूसरे दिन थैरेपी शिविर का विधायक वीरसिंग भूरिया सहित कुल 300 जन ने लिया लाभ

मेघनगर (जियाउल हक क़ादरी) - समाजसेवी, धर्मनिष्ठ  स्व. सज्जनबाई मिश्रीमल वागरेचा की तीसरी पुण्यतिथि एवं वर्धमान स्थानकवासी  जैन श्रावक संघ मेघनगर द्वारा नि:शुल्क एक्यूप्रेशर, सुजोक एवं वाइब्रेशन थैरेपी शिविर  1 से 6 दिसंबर तक आयोजित हो रहा है इस शिविर में प्राकृतिक चिकित्सा से एक्यूप्रेशर पाइंट हाथों-पैरों के तल भागों के माध्यम से एक्यूप्रेशर कर शरीर के दर्द को कम किया जा रहा है इस शिविर में सेवार्थ संस्था इंडियन एकेडमी ऑफ एक्यूूप्रेशर साइनस और एक्यूप्रेशर ट्रेनिंग ट्रीटमेंट एंड रिसर्च सेंटर जोधपुर राजस्थान के एक्यूप्रेशर थैरेपिस्ट एवं सहयोगी मरीजों को अपनी सेवाओं से लाभान्वित किया जा रहा है । इस शिविर के लिए पंजीयन नि:शुल्क रखा गया है। इस एक्यूप्रेशर पद्धति का क्षेत्रीय विधायक वीरसिंग भूरिया के साथ, बच्चे बुजुर्ग युवक-युवतियां एवं महिलाएं सहित 300 जन उठा रहे हैं बड़ी समाजसेवी पंकज वागरेचा ने बताया कि मोटापा, बेड बेडिंग, अर्थराइटिस की तकलीफ, घुटनों , एसिडीटी, डायबिटीज, सिरदर्द, जोड़ों के दर्द, बीपी, अस्थमा, गैस, नाक, कान, गला, कमर दर्द, अतिसार, स्लीप डिस्क, स्त्री एवं पुरुष  इस शिविर का 1 दिसंबर से प्रात: 8 से 12 तथा शाम 4 से 8 बजे तक महावीर भवन बस स्टैंड मेघनगर में किया जाएगा। बड़ी संख्या में नगरवासी एवं बाहर से आये मेहमान शिविर का लाभ ले रहे है।

दूसरे दिन थैरेपी शिविर का विधायक वीरसिंग भूरिया सहित कुल 300 जन ने लिया लाभ

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News