स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन, 289 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया | Swasthya shivir ka hua ayojan 289 bachcho ka swathya parikshan kiya

स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन, 289 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया

स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन, 289 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया

अगराल (रमेश पाटीदार) - एकलव्य आदर्ष आवासीय विद्यालय अगराल (थांदला) में स्वास्थ्य षिविर (हिमोग्लोबीन जांच षिविर) का आयोजन 16 एवं 17 दिसंबर को किया गया।

इस अवसर पर (चाय) एमपीवीएचए संस्था के परियोजना समन्वयक मनोहर सिसौदिया द्वारा बच्चों को एनीमिया पर विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई तथा आयरन की गोलियां के सेवन से होने वाले लाभ और आयरन अवषोषण हेतु विटामिन सी युक्त फल खाने की सलाद दी। बीसीएम कालूसिंह परमार ने बच्चों को नीली आयरन गोली खाना प्रति मंगलवार को नियमित लेने की सलाह दी। इस दौरान संस्था प्राचार्य नरेन्द्र भिड़े भी मौजूद रहे।

289 बच्चों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

शिविर में कुल 289 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं हिमोग्लोबीन जांच की गई। इसमें आरबीएसके से डॉ. शैलेष बारिया, नर्सिंग कॉलेज थांदला की छात्र प्रज्ञा, सुचि, छाया, मुन्नी, सविता, दिव्या, सोनू, रस्मिता, रक्षा, षिल्पा आदि ने तकनीकी सहयोग प्रदान किया। विषेष सहयोग अधीक्षक दिनेश कटारा एवं समस्त शिक्षकों तथा स्टॉफ का रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post