मप्र कर्मचारी कांग्रेस ने सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग को सौंपा ज्ञापन
विभाग के 8 कर्मचारियों को नहीं मिला लाभ
झाबुआ (मनीष कुमट) - मप्र कर्मचारी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भेरूसिंह सोलंकी एवं जिला प्रवक्ता जफफर उल्ला खान के नेतृत्व में 27 दिसंबर, शुक्रवार को महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी के नाम ज्ञापन विभाग के सहायक संचालक बीएस बघेल को ज्ञापन सोैपा गया। जिसमें विभाग के 8 कर्मचारियों को वर्ष 2014 से समयमान वेतनमान नहीं मिलने से अवगत करवाया गया।
दिए गए आवेदन में बताया कि जिन शासकीय सेवकों के 1 जुलाई 2014 को 30 वर्ष या उससे अधिक की सेवाएं पूर्ण हो चुकी है, को सयममान-वेतनमान स्वीकृत करने के अधिकार दिए गए है। महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मचारी श्रीमती माया चैधरी सहायक ग्रेड-1, मोहनसिंह नायक वाहन चालक, खुमानसिंह बामनिया सहायक ग्रेड-3, जोखा परमार भृत्य, लालू परमार भृत्य, मोईनुद्दीन काजी वाहन चालक, रामसिंह भूरिया एवं महेषचन्द्र पाटीदार आदि को 30 वर्ष या उससे अधिक की सेवाएं पूर्ण हो चुकी है। जिनसे उन्हें आगामीं समयमान-वेतनमान की पात्रता आती है। आवेदन में मांग की गई कि इस संबंध में आवष्यक परीक्षण कर इन्हें इसका लाभ दिलवाने की कार्रवाई की जाएं। ज्ञापन सौंपते समय मप्र कर्मचारी कांग्रेस के पदाधिकारियों में विजय तोमर, गौरव सोलंकी, प्रदीप भालेराव आदि भी उपस्थित थे।
Tags
jhabua