जय जगत 2020 यात्रा का 27 दिसंबर को होगा आमला आगमन | Jay jagat 2020 yatar ka 27 december ko hoga amla agaman

जय जगत 2020 यात्रा का 27 दिसंबर को होगा आमला आगमन

जय जगत 2020 यात्रा का 27 दिसंबर को होगा आमला आगमन

आमला (रोहित दुबे) - महात्मा गांधी जी एवं कस्तूरबा गांधी जी के 150 में जयंती वर्ष पर एकता परिषद के संस्थापक राजगोपाल पी.व्ही. के नेतृत्व में शांति, न्याय और सद्भावना के लिए एक वैश्विक पदयात्रा जो दिनांक 2 अक्टूबर 2019 को राजघाट, दिल्ली से प्रारंभ हुई थी, दिनांक 27 दिसंबर को सायंकाल आमला पहुंच रही है । 

आमला क्षेत्र में जय जगत यात्रा 2020 के संयोजक नीरज सोनी ने बताया कि जय जगत 2020 पदयात्रा 2 अक्टूबर 2019 को महात्मा गांधी जी के समाधि स्थल, राजघाट, दिल्ली से प्रारंभ होकर 2 अक्टूबर 2020 को संयुक्त राष्ट्र संघ के मुख्यालय जिनेवा (स्विट्ज़रलैंड) में समाप्त होगी । यह यात्रा 10 देशों से होकर 11000 किलोमीटर पार कर जिनेवा पहुंचेगी । आमला पहुंच रही इस यात्रा में कई देशों के नागरिक गांधीवादी सिद्धांतों के प्रचार प्रसार के लिए शामिल है ।

जय जगत 2020 यात्रा में शामिल शांतिदूत भाई-बहन 27 दिसंबर को आमला में रात्रि विश्राम कर 28 दिसंबर को मुलताई क्षेत्र की तरफ प्रस्थान करेंगे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post