नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 के समर्थन में विशाल रैली का आयोजन आगामी 7 जनवरी को
महामहिम राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन को सौंपा जाएगा ज्ञापन
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - नागरिकता संषोधन अधिनियम 2019 के समर्थन में विशाल रैली का आयोजन आगामी 7 जनवरी 2020, मंगलवार को दोपहर 12 बजे से झाबुआ शहर में किया जा रहा है।
जानकारी देते हुए डाॅ. वैभव सुराना, ओम शर्मा एवं हरबनसिंह डामोर ने संयुक्त रूप से बताया कि रैली उत्कृष्ट उमा विद्यालय मैदान से आरंभ होगी, जो शहर के सज्जन रोड़, गांधी चैराहा, मेन बाजार, थांदला गेट, बाबेल चैराहा, आजाद चैक, श्री गौवर्धननाथ मंदिर तिराहा, नेहरू मार्ग, डीआरपी लाईन तिराहा होते हुए कलेक्टोरेट पहुंचेगी। जहां सभी द्वारा मिलकरी इस अधिनियम के समर्थन में ज्ञापन देष के महामहिम राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन को प्रस्तुत किया जाएगा।
संपूर्ण जिलेवासियों से शामिल होने की अपील
डाॅ. सुराना, श्री शर्मा एवं श्री डामोर ने इस रैली को विशाल और ऐतिहासिक बनाने हेतु समस्त झाबुआ जिलेवासियों से इसमें सम्मिलित होने हेतु अपील की है। आयोजकों के अनुसार इस रैली में हर धर्म-संप्रदाय-समाज एवं किसी भी आयु वर्ग का वह व्यक्ति हिस्सा ले सकता है, जो नागरिकता संसोधन अधिनियम के समर्थन में है। ज्ञापन पश्चात् आयोजन को समापन होगा।
Tags
jhabua