विजय दिवस पर 1971 की लड़ाई में शहीद सैनिकों को दी गई श्रद्धांजलि | Vijay divas pr 1971 ki ladai main shahid sainiko ko di gai shradhanjali

विजय दिवस पर 1971 की लड़ाई में शहीद सैनिकों को दी गई श्रद्धांजलि

विजय दिवस पर 1971 की लड़ाई में शहीद सैनिकों को दी गई श्रद्धांजलि

बालाघाट (देवेन्द्र खरे) - विधानसभा उपाध्यक्ष सुश्री हिना कावरे ने मुख्यमंत्री के संदेश का किया वाचन1971 की लड़ाई में पाकिस्तान पर भारत की विजय के उपलक्ष्य में आज 16 दिसम्बर को बालाघाट जिले में भी विजय दिवस मनाया गया। विजय दिवस का जिला स्तवरीय कार्यक्रम मुलना स्टेव‍डियम बालाघाट के हाल में सम्परन्नन हुआ । कार्यक्रम में मुख्यम अतिथि के रूप में मध्य‍प्रदेश विधानसभा उपाध्यचक्ष सुश्री हीना कावरे उपस्थित थी ।
विजय दिवस पर 1971 की लड़ाई में शहीद सैनिकों को दी गई श्रद्धांजलि

इस अवसर पर विधायक श्री गौरीशंकर बिसेन, श्री रामकिशोर कावरे, कलेक्ट्र श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, जिला पंचायत की मुख्यर कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रजनी सिंह, अपर कलेक्ट्र श्री शिवगोविन्द। मरकाम, अनुविभागीय अधिकारी राजस्वा श्री के.सी. बोपचे, जिला  शिक्षा अधिकारी श्री आर.के. लटारे, अन्य् विभागों के अधिकारी/कर्मचारी, बड़ी संख्या  में छात्र-छात्राएं एवं गणमान्य. नागरिक उपस्थित थे।
विजय दिवस पर 1971 की लड़ाई में शहीद सैनिकों को दी गई श्रद्धांजलि

इन अवसर पर मुख्यर अतिथि सुश्री हिना कावरे ने मुख्य मंत्री श्री कमलनाथ के 16 दिसम्बेर 2019 के विजय दिवस संदेश का वाचन किया गया । मुख्यय अतिथि द्वारा इस गरिमामय कार्यक्रम में 1971 के युद्ध में शामिल भारतीय सेना के बालाघाट जिले के 11 सैनिकों एवं शहीद सैनिकों के परिजनों को शाल और श्रीफल देकर सम्‍मानित किया गया । 1971 की लड़ाई में भारतीय सेना के सैनिक के रूप में बालाघाट जिले के पौनी मलाजखंड के टीएस मांडवे, मोहबट्टा के फग्गन सिंह धुर्वे, शामिल रहे !!!

Post a Comment

Previous Post Next Post