कमलनाथ सरकार की किसान विरोधी नीतियों को लेकर 14 दिसंबर को खेत धरना देगी भाजपा
जबलपुर (संतोष जैन) - भारतीय जनता पार्टी जिले के प्रत्येक मंडल में 14 दिसंबर को खेत धरना आयोजित किया जाएगा भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने कहा कि प्रदेश में जब से कमलनाथ सरकार बनी है, पूरे प्रदेश में जनता के साथ छल हो रहा है सरकार के छल का सबसे बड़ा शिकार अन्नदाता किसान हो रहा है। ना कर्ज माफ हुआ, ना फसलों का मुआवजा मिला और अब यूरिया के लिए लाठियां खाना पड़ रही हैं कमलनाथ सरकार की किसान विरोधी नीतियों एवं यूरिया की वर्तमान किल्लत को लेकर भारतीय जनता पार्टी 14 दिसंबर को दोपहर 12 बजे पूरे जिले के सभी मंडलो में कृषि सहकारी समिति के सामने खेत धरना आयोजित करेगी यह धरना उन सोसायटियों पर भी दिया जायेगा, जहां किसानों के साथ यूरिया के बदले में दुर्व्यवहार हो रहा है और मारपीट की जा रही है हर मंडल स्तर पर होने वाले धरने में पार्टी के प्रमुख नेता किसानों के साथ शामिल होंगे
भाजपा के वरिष्ठ नेतृत्व में होगा खेत धरना आंदोलन
शिवपुरी नगर राजू बाथम,ग्रामीण ओमप्रकाश शर्मा,खोड़ जगदीश यादव,दिनारा डॉ अरविंद बेडर, करैरा रमेश खटीक, सिरसोद लोकपाल लोधी, करही रामगोपाल चौधरी, नरवर राजकुमार खटीक, रन्नौद सुशील रघुवंशी, बदरवास सुरेंद्र शर्मा, कोलारस रामेश्वर विंदल, लुकवासा बलवीर सिंह चौहान, पोहरी पृथ्वीराजसिंह, बैराड़ अशोक खण्डेलवाल ,सतनवाड़ा मुड़ेरी प्रहलाद भारती, पिछोर श्री ओमप्रकाश खटीक, खनियाधाना श्री प्रीतम लोधी, बामोरकला श्री जगराम सिंह यादव, मायापुर विकास पाठक, भौंती मनीष अग्रवाल जी के नेतृत्व में होगा।
Tags
jabalpur