वाहन चोर गिरोह सक्रिय बेखौफ कर रहे चोरी, 24 घंटे में 6 बाइक चोरी
उज्जैन (दीपक शर्मा) - शहर में वाहन चोर गिरोह सक्रिय है और रोज बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा है। 24 घंटों में अलग-अलग थानों में आधा दर्जन वाहन चोरी की रिपोर्ट दर्ज हुई है।माधव नगर पुलिस ने बताया कि विक्रांत पिता अभय कुमार जैन निवासी तेलीवाड़ा की महानंदा नगर स्थित गार्डन के गेट से बाइक एमपी 13 ईएन 3815 अज्ञात बदमाश ने चोरी कर ली।
इसी प्रकार मनोज कुमार पिता वल्लभराम उपाध्याय निवासी सिंहपुरी की गणगौर दरवाजा से बाइक एमपी 13 डीजेड 8030 चोरी हो गई, जिसकी रिपोर्ट महाकाल थाने में दर्ज कराई गई। ऐसे ही ओमप्रकाश पिता रामकरण कुमावत निवासी यूनिवर्सिटी केम्पस देवासरोड़ की बाइक एमपी 13 डीएम 6292 नानाखेड़ा हाट बाजार से, शिवपाल पिता राजेन्द्र सिंह सिसौदिया निवासी कायथा की बाइक एमपी 13 ईएक्स 3067 मुनीनगर से,कमलेश पिता सुनील चौहान निवासी भगतसिंह मार्ग जयसिंहपुरा की बाइक एमपी 13 ईजेड 6913 इंदौर रोड़ स्थित मॉल के बाहर से, गणेश पिता काशीराम विश्वकर्मा निवासी मंगल नगर कॉलोनी की बाइक एमपी 13 ईडब्ल्यू 2414 व्यास नगर से अज्ञात बदमाश ने चोरी कर ली।
Tags
dhar-nimad