जेल लोक अदालत में 102 विचाराधीन बन्दियों की सुनवाई हुई | Jail lok adalat main 102 vicharadhin bandiyo ki sunvai hui

जेल लोक अदालत में 102 विचाराधीन बन्दियों की सुनवाई हुई

जेल लोक अदालत में 102 विचाराधीन बन्दियों की सुनवाई हुई

उज्जैन (दीपक शर्मा) - जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उज्जैन श्री एसकेपी कुलकर्णी के मार्गदर्शन में 23 दिसंबर को केंद्रीय जेल भेरूगढ़ उज्जैन में पीठासीन अधिकारी के रूप में न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी श्रीमती नताशा शेख पटेल के द्वारा जेल लोक अदालत का आयोजन किया गया। जेल में परिरूद्ध उज्जैन के विभिन्न न्यायालय में दण्डित विचाराधीन बन्दियों के 102 प्रकरणों की सुनवाई की गई। जिसमें लगभग 19 विचाराधीन बन्दियों के प्रकरणों का निपटारा किया गया और 13 विचाराधीन बन्दियों के अन्य प्रकरण लम्बित नहीं होने से पूर्ण रूप से रिहा हुए। तत्पश्चात न्यायाधीशों ने जेल का भ्रमण किया।

जेल लोक अदालत में 102 विचाराधीन बन्दियों की सुनवाई हुई

उक्त जानकारी केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ के जेल अधीक्षक श्रीमती अलका सोनकर ने दी और बताया कि जेल लोक अदालत में न्यायाधीशगणों के अलावा जेल उप अधीक्षक श्री संतोष कुमार लड़िया, सहायक जेल अधीक्षक सुश्री उज्ज्वला वाघमारे, श्री मनोज जायसवाल, श्री सुरेश गोयल, श्री दीपक ठाकुर आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post