युवक ने लगाई फाँसी हुई मौत
कल्याणपुरा (अली असगर कल्यानपुरावाला) - थाना अन्तर्गत ग्राम ढेबर बड़ी में युवक बब्बू पिता कालू भाबर उम्र 25वर्ष सरपंच फलिया ने अज्ञात कारण से लगाई फाँसी म्रतक की पत्नी और 3बच्चे है गाँव की ही एक लड़की से इसका प्रेम प्रसग चल रहा था जिसे ये भगा कर लेगया था दो दिन पहले ही आदिवासी रीति से इनका तोड़ हुआ60हजार की राशि देकर लड़की को उसके मा बाप के सुपुर्द कर दिया गया था ।
Tags
jhabua