रामकिशोर देशमुख हो सकते है भाजपा के शहर मण्डल अध्यक्ष
आमला (रोहित दुबे) - भाजपा द्वारा आमला मण्डल को होल्ड पर रख दिया गया है ।मण्डल अध्यक्ष हेतु प्रदेश संघठन पदाधिकारियों द्वारा 35 से 40 की आयु सीमा का नियम लागू करने से पूर्व मण्डल अध्यक्ष नरेंद्र गडेकर व कुछ अन्य बी जे पी के नेताओ के नाम अध्यक्ष की दावेदारी में चल रहे थे। उन पर विराम लग गया। वही पूर्व मण्डल अध्यक्ष नरेंद्र गडेकर पिछले तीन वर्षों से संघठन की सभी अहम जिम्मेदारी निभा रहे थे।विधानसभा लोकसभा चुनाव में भी उनका मैनेजमेंट रंग लाया और भाजपा को लीड मिली ।वही नरेंद्र गडेकर की तुलना में नए अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख हो सकते है ।रामकिशोर वर्तमान में जम्बाडा के जनपद सदस्य है और 2 बार सरपंच भी रह चुके है। विश्वसनीय सूत्रो की माने तो भाजपा जिला पदाधिकारीयो की पसंद में रामकिशोर फिट बैठ रहे है तथा मैनेजमेंट के गुरु कहलाने वाले हेमन्त खंडेलवाल के भी विश्वनीय है ।और ग्रामीण तथा शहरी संगठन में देशमुख की अच्छी पकड़ है ।
Tags
dhar-nimad