योगिता पाठक सिंगल यूज प्लास्टिक से विभिन्न वस्तुएं बनाने का बच्चों को दे रहीं प्रशिक्षण | Yogita pathak single use plastic se vibhinn vastue banane ka bachcho ko de rhi prashikshan

योगिता पाठक सिंगल यूज प्लास्टिक से विभिन्न वस्तुएं बनाने का बच्चों को दे रहीं प्रशिक्षण

मप्र स्थापना दिवस पर कलेक्टोरेट में लगाई प्रदर्शनी

कलेक्टर एवं डिप्टी कलेक्टर ने अवलोकन कर की सराहना

योगिता पाठक सिंगल यूज प्लास्टिक से विभिन्न वस्तुएं बनाने का बच्चों को दे रहीं प्रशिक्षण

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - शहर के कॉलेज मार्ग पर गायत्री गली में रहने वाली योगिता पाठक, पिछले करीब एक वर्ष से सिंगल यूज प्लास्टिक, जिसका मनुष्यों द्वारा उपयोग करने से हानिकारक होने के साथ ही जीवों के लिए इसके दुष्प्रभाव होने से कैसे सिंगल यूज प्लास्टिक से हम विभिन्न सामग्रीयों का निर्माण कर सकते है, इसका प्रषिक्षण दे रहीं है। वह ‘ऑल इन वन संस्था’ बनाकर बच्चों को इससे विभिन्न वस्तुएं बनाने का सत्त प्रषिक्षण देती आ रहीं है। 

1 नवंबर को मप्र के स्थापना दिवस पर योगिता ने कलेक्टोरेट कार्यालय परिसर में सिंगल यूज प्लास्टिक से बनी कुछ वस्तुओं की प्रदर्षनी लगाई, जिसे देखने विभागीय अधिकारी-कर्मचारी के साथ स्वयं जिले के कलेक्टर प्रबल सिपाहा एवं डिप्टी कलेक्टर अनिल भाना ने भी देखकर इसकी सराहना की।

योगिता पाठक सिंगल यूज प्लास्टिक से विभिन्न वस्तुएं बनाने का बच्चों को दे रहीं प्रशिक्षण

पिछले 1 वर्ष से दे रहीं प्रषिक्षण 

योगिता पाठक ने बताया कि देष के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केंद्र सरकार द्वारा 2 अक्टूबर देष के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती से सिंगल यूज पॉलिथीन पर बेन किया गया है, इसी को लेकर योगिता द्वारा शहर के लोगों को जागरूक करने की दृष्टि से कि सिंगल यूज पालिथीन का हम अपने दैनिक दिनचर्या में उपयोग करने कैंसर, सांस सहित अन्य कई बिमारियों का षिकार होते है वहीं वेस्ट पॉलिथीन कूड़ा-कचरे में फैंकने से इसे पशुओं के खाने से वह भी बिमार होने के साथ काल के गाल में समां जाते है। इसी को लेकर उनके द्वारा पिछले एक वर्ष भी से भी अधिक समय से अपने निवास पर सैकड़ों बच्चों को वेस्ट पॉलिथीन को हम कूड़ा-कचरे में फैंकने की बजाय किस तरह इसका उपयोग विभिन्न वस्तुएं बनाने में कर सकते है, का सत्त प्रषिक्षण दिया जा रहा है। योगिता ने बताया कि उनका यह अभियान सत्त जारी रहेगा।

250 वेस्ट बॉटल से बनाया हैगिंग पोर्ट

योगिता ने 1 नवंबर को मप्र के स्थापना दिवस पर कलेक्टोरेट में करीब 250 वेस्ट प्लास्टिक बिसलरी बॉटल एवं बर्नीयों आदि से हैगिंग पोर्ट बनाकर इसकी प्रदर्षनी कलेक्टोरेट में लगाइ्र्र। जिसमें अनेक डेकोरेषन सामग्रीयां बनाई गई। जिसे देखने के लिए अधिकारी-कर्मचारियों एवं अन्य लोगों की भीड लगने के साथ ही दोपहर में स्वयं कलेक्टर प्रबल सिपाहा, डिप्टी कलेक्टर अनिल भाना ने भी पहुंचकर इस प्रदर्षनी का अवलोकन किया एवं इसे सराहा। साथ ही कहा कि वे ‘ऑल इन वन संस्था’ के माध्यम से इस तरह का प्रषिक्षण स्कूलों में भी आयोजित करने की पहल करेंगे। योगिता ने बताया कि ागामी दिनों में वह पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिला पंचायत कार्यालय एवं तहसील कार्यालय में भी इसकी प्रदर्षनी लगाकर जागरूक करने का कार्य करेंगी। उनके इस कार्य में सहयोग कुलदीप पंवार द्वारा प्रदान किया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post