प्रचार-प्रसार के अभाव मे महज ओपचारिक कार्यक्रम बना मप्र स्थापना दिवस
कार्यक्रम मे कई स्कुली छात्र ओर अधिकारी-कर्मचारी रहे नदारद
आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - मप्र सरकार द्धारा पुरे प्रदेशभर मे मप्र स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा हे। वहि आदिवासी बाहुल्य अलीराजपुर जिले मे आला अधिकारी प्रदेश सरकार ओर उसके मुखिया कमलनाथ की मंशा पर पानी भेरते हुए कार्यक्रम को मप्र स्थापना दिवस कार्यक्रम को महज एक ओपचारिक कार्यक्रम बनाकर रख दिया। अधिकारी-कर्मचारी की निष्क्रियता के चलते जिला मुख्यालय पर हुआ कार्यक्रम पुरी तरह से फ्लाप हो गया....? आश्चर्य की बात हे कि इस आयोजन मे कई अधिकारी-कर्मचारी भी नदारद रहे।
उल्लेखनिय हे कि उक्त कार्यक्रम का प्रशासन द्धारा व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार नही किया गया। जिसके चलते कार्यक्रम मे नाम मात्र की भीड देखने को मिली। मंच पर बेठने वाले वाले गणमान्य नागरिको सहित अधिकारियो की कुर्सिया भी खाली-खाली दिखाई दे रही थी। ज्ञात रहे कि प्रशासन द्धारा कार्यक्रम मे नगर के कई गणमान्य नागरिको एवं समाज प्रमुखो को निमंत्रण-पत्र नही दिए गए। जिसके चलते वह उक्त कार्यक्रम मे शामील नही हो सके। जबकि पूर्व में हुवे मप्र स्थापना दिवस पर सभी समाज प्रमुखों को बाकायदा बुलाया जाता था। स्थानिय खेल मेदान परिषर कार्यक्रम मे नाम मात्र के स्कुली बच्चे दिखाई दे रहे थे। आधे कार्यक्रम ओर अंत मे स्कुली बच्चे आते हुए नजर आए। फलस्वरुप गरिमामय कार्यक्रम की धूमिल होती हुई नजर आई। इस मामले को लेकर क्षेत्रिय विधायक मुकेश पटेल ने समारोह के बाद अपनी नाराजगी एसडीएम संजीव पांडे के सामने व्यक्त की। विधायक पटेल ने मप्र स्थापना दिवस पर प्रशासन द्वारा बरती गई लापरवाही व मनमानी की शिकायत जिले के प्रभारी मंत्री व मुख्यमंत्री से करने की बात कही है।
Tags
jhabua