वर्ल्ड विजन ने किया स्वच्छता किट वितरण और सेनेटरी मशीन का उद्घाटन | World vision ne kiya swachta kit vitran

वर्ल्ड विजन ने किया स्वच्छता किट वितरण और सेनेटरी मशीन का उद्घाटन


अमरवाड़ा (अमर गीर) - अमरवाडा ग्राम घोघरी में वर्ल्ड विजन इंडिया एडीपी अमरवाड़ा द्वारा विश्वव्यापी बाल दिवस पर पोषण और स्वास्थ्य के प्रति कार्यक्रम किया गया । कार्यक्रम  में यौन शोषण, स्वास्थ्य और पोषण के प्रति प्रदर्शनी, नाटक और गीत के माध्यम से समझाइश और सीख दी गई । एडीपी अमरवाड़ा  की मैनेजर  प्रज्वला सिंह ने बताया की बच्चों के लिए अमरवाड़ा विकासखंड के लगभग 48 गांव में विभिन्न क्रियाकलापों और माध्यमों से जागरूक कर रहे हैं, वही गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को बच्चों के लिए मदद भी कर रहे हैं।  वही इस कार्यक्रम में हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी छात्राओं के लिए सैनेट्री मशीन का उद्घाटन भी किया गया और आसपास के समस्त स्कूलों को स्वच्छता किट वितरण की गई। कार्यक्रम में वर्ल्ड विजन मैनेजर प्रज्वला सिंह,लारेंस,सुखनंदन,पासा, अमरवाड़ा बीआरसी विनोद वर्मा, तहसीलदार रेखा देशमुख, संकुल प्राचार्य के खान, ग्राम सरपंच, बाल विकास परियोजना अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग अधिकारी, महेश डेहरिया, रिंकी जैन, विनोद आनंद तिवारी, ग्राम के प्राथमिक, माध्यमिक और हाईस्कूल के प्राचार्य और शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित ग्राम के जनप्रतिनिधि और पत्रकार बंधु उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post