स्वास्थ्य संस्थाओं ने मिशन इंद्रधनुष को सफल बनाने के लिए शपथ ली
अंजड़ (शकील मंसूरी) - दिनांक 23/11/2019 शनिवार को संपूर्ण ठीकरी ब्लॉक की स्वास्थ्य संस्थाओं में मिशन इंद्रधनुष 2.0 के चार चरणों (2 दिसंबर 2019,6 जनवरी 2020,3 फरवरी 2020 एवम् 3 मार्च 2020) को सफल बनाने एवं 0 से 5 वर्ष तक के बच्चो व गर्भवती महिलाओं के शत प्रतिशत टीकाकरण हेतु शपथ ली गई जिसमें स्वास्थ्य संस्थाओं के समस्त चिकित्सक, पैरा मेडिकल स्टाफ एवम् एम पी डबल्यू व ए एन एम उपस्थित रहे।
ठीकरी ब्लॉक में मिशन इंद्रधनुष को पूर्ण रूप से सफल बनाने हेतु अंजड़ सिविल हॉस्पिटल के पूरे स्टाफ ने ठीकरी ब्लॉक में इस मिशन को सफल बनाने में पूरा योगदान दिया अंजड़ शहर के नागरिकों ने और शहर के वरिष्ठ लोगों ने अंजर सिविल हॉस्पिटल के पूरे स्टाफ का धन्यवाद अदा किया ऐसे जनहित कार्य के लिए आप लोगों का क्षेत्र के लिए जो कार्य कर रहे हो उस कार्य के लिए पूरे ब्लॉक के और अंजड़ शहर के सभी नागरिकों ने अंजड़ के पूरे स्टाफ को धन्यवाद अदा किया।
Tags
badwani