डाबी बने युवा कार्यकारिणी तहसील अध्यक्ष व बरमण्डलिया बने जिला उपाध्यक्ष
मेघनगर (जियाउल हक क़ादरी) - भारत देश का सबसे मजबूत और पत्रकारों के हित में कार्य करने वाला भारतीय पत्रकार संघ एआईजी ने झाबुआ युवा जिला इकाई की घोषणा की। घोषणा भारतीय पत्रकार संघ युवा राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष संदीप जैन से अनुशंषा कर युवा इकाई के जिला अध्यक्ष उमेश चौहान ने शुक्रवार को जिले की युवा इकाई की घोषणा की जिसमें मेघनगर तहसील अध्यक्ष पद पर सुनील डाबी व जिला उपाध्यक्ष पद पर भुपेन्द्र बरमण्डलिया को नियुक्त किया गया है। नियुक्ति के बाद नगर के पत्रकार गण, समाजसेवी, मित्रगण साथ ही जिले एवं प्रदेश के सभी पत्रकार बंधुओं ने बधाई देकर नवनियुक्त पदाधिकारी पत्रकारों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
Tags
jhabua