वेयरहाउस से माल चोरी के मामले में आधा दर्जन से अधिक आरोपी गिरफ्तार | Ware house se maal chori ke mamle main adha darjan se adhik aropi giraftar

वेयरहाउस से माल चोरी के मामले में आधा दर्जन से अधिक आरोपी गिरफ्तार 

वेयरहाउस से माल चोरी के मामले में आधा दर्जन से अधिक आरोपी गिरफ्तार

उज्जैन (दीपक शर्मा) - जिले में स्थित वेयरहाउस में हो रही चोरी वारदातों के मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने वारदात में शामिल 7 लोगों को हिरासत में लिया, आरोपियों ने पूछताछ में चार वारदातें करना स्वीकारी है।

मामले में प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर ने बताया कि विगत तीन माह में भैरवगढ़ क्षेत्र के सांई बाबा वेयर हाउस, बड़नगर क्षेत्र नफीज वेयर हाउस,  महिदपुर के पार्श्वनाथ वेयर हाउस तथा नागदा थानांतर्गत म.प्र. वेयर हाउसिंग एंड लाजिस्टिक्स कार्पोरेशन में चोरी की वारदात चोरी की वारदात घटित हुई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रूपेश द्विवेदी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) अंतर सिंह कनेश के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी एवं थाना प्रभारियों सहित साइबर सेल को वेयरहाउस में हो रही चोरी की घटनाओं को रोकने और घटित वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों की पतारसी करने के निर्देश दिए गए थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post