‘‘उर्जा हैल्प डैस्क’’ के संचालन हेतु बनाये गये नये भवन का पुलिस अधीक्षक ने किया शुभारंभ
जबलपुर (संतोष जैन) - दिनॉक 19-11-19 को शाम 5 बजे पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) द्वारा थाना पनागर में ‘‘उर्जा हैल्प डैस्क’’ के संचालन हेतु मध्य प्रदेश पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम द्वारा बनाये गये नये भवन का श्ुभारंभ अति. पुलिस अधीक्षक अपराध श्री शिवेश सिंह बघेल, नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्री कौशल सिंह परियोजना यंत्री श्री व्ही.के. तिवारी, श्री मनोज आचार्य, सहायक यंत्री- श्री आर.के. हल्दकार, श्री राज्यवर्धन चंदेल, उपयंत्री श्री संदीप पोटफोडे, श्री किशोर शर्मा थाना प्रभारी पनागर श्री आर.के. सोनी, निरीक्षक श्रीमति प्रीति तिवारी एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में किया गया।
Tags
jabalpur