विस्व मधुमेह दिवस के अवसर पर जनजागृति रैली निकाली | Vishv madhumeh divas ke awsar pr janajagruti raily nikali

विस्व मधुमेह दिवस के अवसर पर जनजागृति रैली निकाली

विस्व मधुमेह दिवस के अवसर पर जनजागृति रैली निकाली

अंजड़ (शकील मंसूरी) - विस्व मधुमेह दिवस के अवसर पर जनजागृति रैली अंजड़ नगर में स्वास्थ्य विभाग एवं कन्या शाला की छात्राओं साथ ही शिक्षाको द्वारा निकली गयी, रैली के माध्यम से लोगों को शुगर नामक बीमारी के लिए जागरूक किया, एवं डॉ अरविंद पिपल्या ने छात्राओं एवं शिक्षको को मधुमेह बिमारी की जानकारी दी एवं शुगर के रोकथाम के उपायों के बारे में भी जानकारी दी, एवं सभी शिक्षको की शुगर की जाँच भी की.

विस्व मधुमेह दिवस के अवसर पर जनजागृति रैली निकाली

इस अवसर पर शहर के गणमान्य नागरिकों ने और नगर पालिका अध्यक्ष ‌‌ संतोष शिखर चंद पाटनी ने स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम का आभार व्यक्त किया अंजड सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टर अरविंद पिपलिया जी ने स्कूल के सभी छात्राओं को मधुमेह बीमारी के बारे में डिटेल में जानकारी देकर जागरूक किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post