संस्था आदिवासी सेना द्वारा नि शुल्क कोचिंग क्लासेस का शुभारंभ किया | Sanstha adivasi sena dwara nishulk coaching classes

संस्था आदिवासी सेना द्वारा नि शुल्क कोचिंग क्लासेस का शुभारंभ किया

संस्था आदिवासी सेना द्वारा नि शुल्क कोचिंग क्लासेस का शुभारंभ किया

गंधवानी (महेश सिसोदिया) - नगर में संस्था आदिवासी सेना द्वारा स्वर्गीय जमुना देवी निशुल्क कोचिंग क्लास का बुधवार को शुभारंभ किया गया कोचिंग क्लास का संचालन गंधवानी विधायक और मध्य प्रदेश शासन के वन मंत्री उमंग जी सिंघार के मार्गदर्शन में होगा कोचिंग क्लास का शुभारंभ मा सरस्वती के छाया चित्र पर पूजन कर और फीता काटकर किया गया।

साथ ही गरिमामय आयोजन में उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सतपाल सिंह बरनाला ने कहा कि गंधवानी  के लाडले विधायक व वन मंत्री उमंग सिंघार ने बच्चों को शिक्षा में और ज्यादा मजबूती मिले और वो पढ़ लिख कर आगे बढे उनके इस उद्देश्य को लेकर आज निशुल्क कोचिंग क्लासेस शुरू कि है जिससे निश्चित तौर पर हमारे क्षेत्र के छात्र छात्राओं को पढ़ने में मदद मिलेगी और वो शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे। 

संस्था आदिवासी सेना द्वारा नि शुल्क कोचिंग क्लासेस का शुभारंभ किया

गंधवानी क्षेत्र के पिपली धोबड़िया से मेहनत के बूते भोपाल में पशुपालन विभाग में ज्वाइंट डायरेक्टर के पद पर पदस्थ हुए गुलाब सिंह डावर  ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने अपने जीवन में पढ़ाई बहुत संघर्ष करते हुए की है हमारे वक्त लाइट भी नहीं हुआ करती थी तथा आवागमन के साधन भी नहीं थे घर से पैदल स्कूल आना  जाना होता था और वहां से मैंने मेहनत कर यह मुकाम हासिल किया आप सभी से यही कहना चाहता हूं कि पूरी मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करो और माननीय वन मंत्री जी के प्रयासों को सार्थक करें निशुल्क कोचिंग क्लासेज निश्चित रूप से आपको पढ़ाई में मदद करेगी साथ ही महीने में 2 दिन के लिए मैं भी इस कोचिंग क्लास में सेवा दूंगा। कार्यक्रम को  गंधवानी जनपद अध्यक्षा श्रीमति कमला धारवे वरिष्ठ कांग्रेसी राम खण्डेलवाल वालिया जी  चौहान पत्रकार सुधीर पांडेय विजय पंडित  बीईओ राजपूत प्राचार्य अमर सिंह मंडलोई नासिर खांन शिक्षक शर्मा मेडम नेपाल मंडलोई विनोद राठौड़ आदि ने संबोधित करते हुए वन मंत्री जी के प्रयास से शुरू हुई नि शुल्क कोचिंग के लिए मंत्री श्री सिंघार की प्रशास की और कहा कि कोचिंग क्लास से बच्चो को पढ़ने में मदद मिलेगी।

कार्यक्रम में नमन मंडलोई सोनु गुप्ता टीकम वर्मा अंकित माली कीर्ति राणे अशफाक खान ठाकुर सरपंच जवारसिह सरपंच पिपली प्यार सिंह सरपंच रामसिंह सरपंच  लक्की राठौड़ दयाराम जमरा दीपक धारवे शिवम तिवारी आदि उपतस्थित थे।

आभार मानते हुए किसान कांग्रेस अध्यक्ष आशिक खान ने कहा कि माननीय वन मंत्री उमंग सिंघार जी का संदेश है कि क्षेत्र के  छात्र छात्राओं को पढ़ाई में सुविधा मिले इसी कड़ी में वाचिंग क्लासेस शुरू की गई है जिससे बच्चों को अध्ययन में आने वाली कठिनाई  दूर होगी क्योंकि अपने पास के  जिले झाबुआ अलीराजपुर मैं रहने वाले मेरे आदिवासी भाई बहन पढ़ लिख कर मेहनत और लगन के साथ प्रदेश  और देश में अपनी सेवाएं दे रहै है एव क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे है।
मेरा भी यही उद्देश्य है कि मेरे गंधवानी क्षेत्र के होनहार छात्र छात्राएं पढ़ लिख कर आगे बढे ओर गंधवानी का नाम रोशन करे।

आप सभी आए हुए अतिथियों छात्र-छात्राओ का में आभार मानता हूं। संचालन देवेंद्र शर्मा ने किया

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News