हाथ भट्टी से शराब बनाने वालों पर कार्यवाही कर वाहवाही लूटने का प्रयास | Hath bhatti se sharab banane walo pr karyavahi

हाथ भट्टी से शराब बनाने वालों पर कार्यवाही कर वाहवाही लूटने का प्रयास        

हाथ भट्टी से शराब बनाने वालों पर कार्यवाही कर वाहवाही लूटने का प्रयास

धामनोद (मुकेश सोडानी) - वैसे तो क्षेत्र में  देसी हो या हाथ भट्टी की शराब या अन्य प्रकार की यह शराब का धंधा   सभी दूर फल-फूल रहा है  लेकिन यदा कदा जब भी कार्रवाई की जाती है आबकारी विभाग की कार्यवाही हाथ भट्टी से शराब बनाने वालों पर ही  की जाती है उसके बाद तहसील से लेकर जिला प्रशासन  तक जप्त शराब  के आंकड़े बता कर वाहवाही लूटने  का प्रयास किया जाता है ऐसी ही एक कार्रवाई आबकारी धरमपुरी के द्वारा की गई जिसमें धार आबकारी विभाग के संयुक्त दल द्वारा वृत्त धरमपुरी मे धामनोद के पास छोटी बूटी नाला, सुंद्रेल,गुजरी  नदी किनारे  एवं धामनोद  में अवैध मदिरा निर्माण रोकथाम  के लिए  कार्रवाई की गई। वंहा   285 लीटर हाथ भट्टी मदिरा  एवम 19500 किलोग्राम महुआ लाहन सेम्पल लेकर मौके पर नष्ट कर  मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1)(च) के 20 प्रकरण एंव धारा 34 (2) का 01 प्रकरण इस प्रकार कुल 21 प्रकरण दर्ज किए गए  जप्त शुदा मदिरा एवं नष्ट किए गए लहान का बाजार मूल्य लगभग 1150000   है ।कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी  जी. एस. राठौर, सी.एस.मीणा ,राजेश जैन, प्रशांत मंडलोई ,देवेश चतुर्वेदी सुनील भट्ट ,बसंती भूरिया, एस एस जाटव एवं   वृत्त धरमपुरी, मनावर,राजकुमार  शुक्ला एकता सोनकर  अकांक्षा गर्ग व जिला धार का   संपूर्ण मुख्य आरक्षक व आरक्षक  स्टाफ शामिल रहा गौरतलब है कि क्षेत्र में हाथ भट्टी से शराब बनाने का काम आदिवासी क्षेत्र में किया जाता है  इसी पर आबकारी विभाग के द्वारा कार्रवाई की गई

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News