पुलिस द्वारा स्कूली छात्रों को जिलास्तर पर संचालित कार्यालयों में भ्रमण कराकर जानकारियों से अवगत कराया
आलीराजपुर (रफीक कुरैशी) - भारत सरकार द्वारा संचालित एसपीसी स्टूडेण्ट पुलिस कैडेट योजना में सम्मिलित स्कूली छात्र-छात्राओं को पुलिस द्वारा जिला स्तर पर संचालित कार्यालयों में भ्रमण कराया गया। उक्त कार्यालयों की प्रशासनिक कार्यप्रणाली एवं शासन द्वारा प्रचलित योजनाओं के क्रियान्वगयन संबंधी जानकारी से अवगत कराया गया। उक्त योजना के तहत सम्मिलित स्कूली छात्र-छात्राओं को सर्वप्रथम कलेक्टर कार्यालय में संचालित जिला स्तर के कार्यालयों में भ्रमण कराया गया। जहां पर विभाग प्रमुखों द्वारा बच्चो को संचालित कार्यप्रणाली से रूबरू कराया गया। इसी के तहत बच्चो को कलेक्टर सुरभी गुप्ता, पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव एवं जोबट विधायक सुश्री कलावती भुरिया से मुलाकात करवाई गई। जिस पर कलेक्टर द्वारा बच्चो को शासन की विभिन्नु योजनाओं का जिला स्तर से कैसे संचालन किया जाकर आमजनता को अधीनस्थ कार्यालय के द्वारा कैसे संचालित होता है के बारे मे बताया गया। पुलिस अधीक्षक श्रीवास्तव द्वारा पुलिस से संबंधित कार्यप्रणाली जिसके तहत सुपरवीजन कार्यालयों एवं अधीनस्थव थानों के द्वारा कैसे, किस प्रकार कार्यवाही की जाती है के बारे मे बताया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीमा अलावा द्वारा बच्चों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में संचालित समस्त शाखाओं में भ्रमण कराया गया तथा संबंधित शाखा प्रमुख के माध्ययम से प्रशासनिक कार्यप्रणाली जैसे-पोसपोर्ट, आर्म्स लायसेंस, चरित्र सत्यापन, आमजनता की शिकायतों, सॉयबर, अपराधों के पर्यवेक्षण इत्याकदि के संबंध में कैसे किस प्रकार कार्यवाही होती है के बारे मे बताया गया। रक्षित निरीक्षक द्वारा रक्षित केन्द्र का भ्रमण कराया गया जहां पर आर्म्स, स्टोर शाखा, वाहन शाखा, रेडियो शाखा, पुलिस कण्टौल रूम एवं थानें की कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छ भारत अभियान के तहत पॉलीथीन थेली के विकल्प के रूप में खादी की थेली के उपयोग के संबंध में जागरूक कर, बच्चो एवं शिक्षकों एवं पुलिसकर्मीयों को खादी की थेली वितरीत कि गई। उक्त कार्यक्रम में सर प्रताप, बोरखड, कन्या मावि के छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकगण उपस्थित थे।
Tags
jhabua