विकाशखण्ड स्तरीय दिव्यांग शिविर मनाया, परंतु जनप्रतिनिधि, पत्रकारो को आमंत्रित नही किया
आजाद नगर (अल्केश शाह) - जनपद पंचायत चंद्र शेखर आजाद नगर द्वारा विकाशखण्ड स्तरीय दिव्यांग शिविर आज आयोजित किया गया। लेकिन उक्त कार्यक्रम मे न तो पत्रकार को आमंत्रित किया न ही जनप्रतिनिधियौ को ईसकि सूचना दी गई। जबकी प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री कमलनाथ व जिले के प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र सिंह बघेल द्वारा स्पष्ट निर्देश हे की समस्त शश्कीय कार्यक्रमो मे जनप्रतिनिधियों को आमत्रित किया जावे ।वरिष्ठ कांग्रेस नेता मदन डावर, लईक शेख, छितूसिंग मावी से जब ईस कार्यक्रम के बारे मे पुछा तो उन्होने कहा की उक्त शिविर की सूचना उन्हे न तो मौखिक रुप से ओर ना ही मोबाइल द्वारा दी गई ।अधिकारी कर्मचारी शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का पलिता लगा रहे हे । जनपद पंचायत आजाद नगर द्वारा शिविर का भी व्यापक प्रचार-प्रसार नहि किया गया जिसकी वजह से दिव्यांग भी कम नज़र आये ।
Tags
jhabua