विधायक मुकेश पटेल ने किया करोड़ो की लागत से बनने वाले पुल का भूमिपूजन
अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - विधानसभा क्षेत्र के सोण्डवा ब्लॉक के ग्राम दरकली में 358.24000तीन करोड़ आठव्वान लाख चौबीस हजार की लागत से बनने वाले पुल का भूमिपूजन बुजुर्गों एवं कार्यकताओ से करा कर दरकली ग्राम वाशियो को सौगात दी। वहाँ पर उपस्तिथि बुजुर्गों का सम्मान फूल माला,श्री फल शाल भेट कर सम्मान किया। इस मौके पर सरपंच राधेश्याम, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनिल थेपड़िया( बाबू जी),”सेवा दल प्रदेश सचिव चतर सिंह मंडलोई,युवक प्रदेश सचिव सोनू , वर्मा ,कार सिंह ओहरिया , पूनम लोहारिया, चतर सिंह लोहारिया, नाना लोहारिया कुरसा लोहारिया,करम सिंह तोमर, जी व सैकड़ों ग्रामीण जनता उपस्थित रहे।
Tags
jhabua