बीच सड़क पर सांप के करतब से अफरा-तफरी
केबल के सहारे 12 फीट केँ साँप ने 15 मिनिट में पार की 50 फिट चौड़ी सड़क
सड़क पर ट्राफिक हुआ जाम, वीडियों हुआ वायरल
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - झाबुआ केँ राजगढ़ नाका क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब वहाँ के प्रमुख चौराहे पर सड़क के एक किनारे से दूसरे किनारे पर जा रही केवल पर लोगों को साँप केबल के सहारे सड़क पार करता दिखाई दिया l लगभग 50 फीट लंबी रोड के ऊपर लगी केबल के सहारे जब साँप ने सड़क पार करना शुरू की तो प्रमुख चौराहे पर डर के मारे ट्रैफिक जाम हो गया l 12 फीट लंबे सांप को 50 फीट की पूरी सड़क पार करने में 15 मिनट का समय लगा l लोगों के शोरगुल के बीच भी साँप इस तरह से सड़क को पार कर रहा था जैसे मानो वह कोई करतब दिखा रहा हो l ये वीडियो झाबुआ में तेजी से वायरल हो रहा हैँ....।
Tags
jhabua