गुरु नानक जयंती पर विधायक ने शिरकत कर की प्रसादी ग्रहण
मेघनगर (जुजर अली बोहरा) - गुरु नानक जयंती के अवसर पर मंगलवार को हर साल की तरह इस साल भी मेघनगर में बंजारा समाज , वाहेगुरु सब्जी भंडार द्वारा 550 वी गुरुनानक जयंती मनाई गई इस अवसर पर क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक वीरसिंह भूरिया पधार कर दर्शन किए व भोजन प्रसादी ग्रहण की इस अवसर पर कमलनाथ विचार सद्द्भावना मच जिला अध्यक्ष शाहरुख खान NSUI जिला उपाध्यक्ष रोशन बारिया पार्षद आनन्दी पडियार कामगार विधानसभा अध्यक्ष अरुण ओहरी,अमित लालवानी,राजा मानसिंह,दिलीप देवाणा,वरिष्ठ नेता यूसुफ नन्ने खा,इलयास मचार समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं उपस्थिति थे।
उक्त जानकारी कांग्रेस के मीडिया प्रभारी अध्यक्ष अली असगर बोहरा ने दी।
Tags
jhabua