विधायक मुकेश पटेल का जन्मदिन जिला कांग्रेस कार्यालय पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया | Vidhayak mukesh patel ka janmdin jila congress karyalay

विधायक मुकेश पटेल का जन्मदिन जिला कांग्रेस कार्यालय पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

विधायक मुकेश पटेल का जन्मदिन जिला कांग्रेस कार्यालय पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - शनिवार को क्षेत्र के लोकप्रिय  विधायक मुकेश पटेल का जन्मदिन जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय  पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सिनेमा चौराहा स्थित कांग्रेस कार्यालय पर विधायक मुकेश पटेल ने उनके बड़े भाई कांग्रेस जिलाध्यक्ष महेश पटेल की उपस्थिति में बर्थडे केक काटकर जन्मदिन मनाया। विधायक पटेल ने केक काटकर उनके बड़े भाई महेश पटेल सहित मौजूद वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं को केक खिलाया। इस दौरान सिनेमा चौराहा पर जमकर आतिशबाजी भी की गई। उपस्थित नेताओ ओर कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद, पटेल परिवार जिंदाबाद के जमकर नारे भी लगाए। अपने जन्मदिन के अवसर पर विधायक मुकेश पटेल ने कहा कि वरिष्ठ नेताओ ओर कार्यकर्ताओं का समय-समय पर सहयोग और मार्गदर्शन पर मिलता रहा है। जिनकी बदौलत आज में इस मकाम पर आपका सेवक बनकर खड़ा हूँ। सेवक बनकर विधानसभा क्षेत्र के लिए विकास के लिए प्रतिबद्ध रहूंगा। साथ ही आमजनों के सुख ओर दुख के कार्य मे भी सदैव ततपर रहूंगा। विधानसभा क्षेत्र की जनता मेरे परिवार की तरह है, वह अपने काम-काज के लिए कभी भी मेरे द्वार आ सकते है। इस दौरान जिलाध्यक्ष महेश पटेल, विधायक मुकेश पटेल और वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस पार्टी की नॉट बुक ओर टेलीफोन डायरी का विमोचन भी किया। 

विधायक मुकेश पटेल का जन्मदिन जिला कांग्रेस कार्यालय पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

इस अवसर पर कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रकाशचन्द्र जैन, पूर्व जिलाध्यक्ष राधेश्याम माहेश्वरी, जवाहर कोठारी, युवक कांग्रेस अध्यक्ष बापू पटेल, राजेन्द्र टवली, सुरेश सारडा, कैलाश चौहान, खुर्शीद दिवान, ईसामुद्दीन कांट्रेक्टर, सानी मकरानी, मुकेश गुप्ता, ललित जेन, राहुल परिहार, सर्वेश सिसोदिया, नन्दू सेठ पंचौली, अनूप सोमानी, अजहर चंदेरी, इरफान मंसूरी, अनूप सोमानी, श्याम सेंडी राठौड़, मंसूर मर्चेंट, ईकबाल मदनी, सोनू वर्मा, ईमरान शाह, संदीप माहेश्वरी, जीतू देवड़ा,अंकित माहेश्वरी सहित बड़ी संख्या में जिला कांग्रेस के पदाधिकारी सहित कार्यकर्ता मौजूद थे।  उक्त जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी के जिला मीडिया प्रभारी रफीक कुरैशी ने दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post