उच्च शिक्षक लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से धार के डॉ तेज प्रकाश हुए सम्मानित | Uchch shiksha life time achievement award se dhar ke doctor

उच्च शिक्षक लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से धार के डॉ तेज प्रकाश हुए सम्मानित 

उच्च शिक्षक लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से धार के डॉ तेज प्रकाश हुए सम्मानित

धार - विद्यार्थी विकास मंच समिति उज्जैन के तत्वावधान में श्री प्रमोद पंड्या बी आर सी उज्जैन के मुख्य अतिथि व श्री एस एन शर्मा संभागीय अध्यक्ष अशासकीय शाला संगठन उज्जैन की अध्यक्षता एवं समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संजीव कुमार पंजाबी एवं विद्यायल की प्राचार्या सुश्री नम्रता जैन द्वारा डॉ व्यास का सम्मान किया गया. 

उच्च शिक्षा क्षेत्र में अपने आजीवन अवदान के लिये सम्मानित डॉ व्यास प्रकृति वैज्ञानिक और अंतर्राष्ट्रीय प्रकृति निधि संरक्षण संघ ग्लैंड स्विट्ज़रलैंड की ओर से  भारतीय उप महाद्वीप के प्रकृति व वन्य जीव वैज्ञानिक हैं. डॉ व्यास हैप्पीनेस  एम्बैसडर के रूप में हैप्पीनेस की कार्य शालाएं लेते हैं. आप  तनाव प्रबन्धन, मानव हृदय सुरक्षा, मधुमेह सुरक्षा, दवाई रहित जीवन शैली, योगा मैडिटेशन, भगवद्गीता जीवन उन्नयन में. तुलसीकृत रामायण के मन्त्र तुल्य दोहों चौपाइयों का विवेचन, दुर्गा सप्तशती और  जीवन उन्नयन, चाणक्य नीति,  नरसी मेहता भजनों का आध्यात्मिक विवेचन, बनें पवन पुत्र हनुमान,युवाओं और छात्र शक्ति को मोटिवेशन जैसे विभिन्न विषयों की  कार्यशालाओं जैसी कुल 18 प्रोटोकॉल से  शिक्षण संस्थाओ  और अन्य सामाजिक संगठनों आदि को अनवरत अपनी सेवाएं दे रहे  हैँ. डॉ व्यास ने हाल ही में अमेरिकन हार्ट सोसाइटी से प्लेनो टेक्सास, अमेरिका में जून जुलाई 2019 में मानव हृदय सुरक्षा / सी पी आर  का विशिष्ठ अध्ययन भी  किया है. आपने टेक्सास में 7 सप्ताह का योगा मैडिटेशन की सेहत शाला आयोजित भी की है.सितम्बर माह में नागरों की छोटी काशी पीपलरावां में अष्ट दिवसीय योग मैडिटेशन सेहत शाला के उपरान्त साधक नियमित प्रातः 6 से 7 बजे सेहत शाला का लाभ ले रहे हैं.   6 से 14 नवम्बर को आपने अबिका हॉटेल में  उज्जैन जॉइंट्स द्वारा आयोजित योगा मैडिटेशन सेहत शाला को पूर्ण किया है.सेवा  निवृत्ति  के 6 वर्ष उपरान्त भी  आप प्रतिदिन ही शिक्षण संस्थाओं और समाज सेवा के कार्यों में प्रवृत्त हैं.

Post a Comment

Previous Post Next Post