निर्मला हाई स्कूल भुरीमाटी में वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
राणापुर (ललित बंधवार) - निर्मला हाई स्कूल भुरीमाटी में शनिवार को वार्षिक खेल प्रतियोगिता का समापन हुआ। खेल मैदान में आयोजित प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने प्रथम पाने के लिए खूब दमखम दिखाया। छात्र-छात्राओं को चार समूह में बांटा गया था। इस प्रतियोगिता में दौड़, बास्केटबॉल, गोला फेक, क्रिकेट, कबड्डी, खो-खो आदि के मुकाबले हुए। कबड्डी में बालिका वर्ग में येलो छात्र में ग्रीन हाउस विजेता रहा। बास्केटबॉल व क्रिकेट में में प्रथम रेड हाउस, खो-खो में बालिका में ब्लू हाउस रही। संचालन फा. निरंजन खालखो, एवं फा. वीरेंद्र भाबोर ने किया। प्राचार्य सि. रोज मेरी, सि. नूतन, अथनास भाबोर, कांजू भुरिया, कमलेश राठौड़, इंदर सिंगाड़, ईश्वरलाल चौहान, ज्योति भूरिया, सुशीला मचार, प्रीति सिंगाड़िया, कनेर गुण्डिया, उषा डावर, मनीषा गुण्डिया आदि शिक्षक गण सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
Tags
jhabua