विधायक करेंगे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण | Vidhayak karenge samudayik swasth kendr ka lokarpan

विधायक करेंगे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण

विधायक करेंगे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण

थांदला (कादर शेख) - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण आज  बहुप्रतीक्षित नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थांदला का लोकार्पण आज सोमवार को दोपहर 2:00 बजे क्षेत्रीय विधायक वीर सिंह भूरिया के कर कमलों द्वारा होगा स्मरण रहे कि नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिछले चार माह से बनकर तैयार था किंतु नवीन भवन के एक गेट पर सांची पॉइंट लगा होने से गेट खुल नही पा रहा था और प्रशासन भी ध्यान नही दे रहा था जिसका समाचार  प्रकाशित होने के बाद प्रशासन हरकत में आया और बड़ी जद्दोजहद के बाद आखिरकार सांची पॉइंट हटाया गया ।तब जाकर लोकार्पण की राह आसान हुई । कांग्रेश के युवा नेता एवं पूर्व पार्षद अक्षय भट्ट ने एक जानकारी में बताया की दिनांक 4 नवंबर दोपहर 2:00 बजे माननीय विधायक वीर सिंह भूरिया के हाथों नवीन सामुदायिक भवन का लोकार्पण करेंगे ।  नगर की जनता से निवेदन किया है कि ज्यादा से ज्यादा की संख्या में कार्यक्रम में सम्मिलित होकर नगर की शान बनने जा रहे नवीन सामुदायिक भवन के लोकार्पण अवसर पर पहुंचकर गरिमामय कार्यक्रम का हिस्सा बने ।

Post a Comment

Previous Post Next Post