हैहय कलचुरी कलार समाज ने मनाई भगवान सहस्त्रबाहु की जयंती | Haihay kalchuri kalar samaj ne manai bhagwan sahastrbahu ki jayanti

हैहय कलचुरी कलार समाज ने मनाई भगवान सहस्त्रबाहु की जयंती

सामाजिक बंधुओं ने भगवान सहस्त्रबाहु का किया सुमिरन

धन के देवता और शक्ति के संवाहक देवता हैं भगवान सहस्त्रबाहु - एसडीएम रोशन राय


जुन्नारदेव (मनेश साहू) - चंद्रवंशी सम्राट हैहय के वंश के दसवें पीढ़ी के राजा सहस्त्रबाहु का जीवन हमारे लिए सदैव ही प्रेरणादायक रहा है। हजार भुजाओं के स्वामी भगवान सहस्त्रबाहु की वीरता के सम्मुख दशानन रावण की शक्ति भी क्षीण हो गई थी। भगवान परशुरामजी के साथ उनका द्वंद भी हमारे जीवन में अनुकरणीय सीख प्रदान करता है। भगवान सहस्त्रबाहु का अनवरत सुमिरन हमारे जीवन में धन और शक्ति का अभूतपूर्व संचार करता है। उक्त आशय के उद्गार स्थानीय अनुविभागीय अधिकारी और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोशन राय के द्वारा यहां आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए गए।

इस अवसर पर विभिन्न वक्ताओं के द्वारा भगवान सहस्त्रबाहु के गौरवपूर्ण जीवन से जुड़े अनछुए पहलुओं को भी उजागर किया गया। इस अवसर पर छिंदवाड़ा के कलचुरी कलार समाज की श्रीमती आशा राय सहित बड़ी संख्या में समाज बंधु उपस्थित थे। इस दौरान अपने  सामाजिक बंधुओं का भी  स्मृति चिन्ह से स्वागत सम्मान किया, जिन्होंने  विभिन्न स्तर पर  अपने कलार समाज को गौरवान्वित किया है। हैहय कलार कलचुरी समाज के द्वारा  इस मौके पर क्षेत्रीय एसडीएम  रोशन राय को  अपनी सामाजिक  संपदा  निरूपित करते हुए स्मृति चिन्ह प्रदान किया। इसके अतिरिक्त  स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ  भाई-बहन की जोड़ी में  डॉक्टर  अनुराग राय और उनकी बहन  सुश्री डॉ राय सहित रेलवे में पदस्थ सामाजिक बंधु को भी स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। इसके अलावा इस कार्यक्रम में अपनी सम्मानित उपस्थिति दे रहे स्थानीय पत्रकारों को भी भेट प्रदान की गई। कार्यक्रम का संचालन नपा उपाध्यक्ष अरुणेश जायसवाल एव रश्मि राय के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की सफलता के लिए समाज के वरिष्ठजनों में सर्वश्री मगनलालजी राय, रमेश राय, निरंजन राय, अमरदीप राय, सुबोध राय, पूर्व पार्षद पद्मावती जयसवाल, राजेंद्र मालवीय, महेश शिवहरे, अंकित राय, रितेश जायसवाल, नारायण सूर्यवंशी, दिलीप राय, गुड्डा राय, सुरेश राय, अनिल चौकसे, महेंद्र सूर्यवंशी, जित्तू सूर्यवंशी, हरी लाला, ममता मालवीय, पुष्पा राय, प्रतिभा राय, रजनी राय, संगीता राय, सुरेखा जायसवाल सहित बड़ी संख्या में हैहय कलार कलचुरी समाज के सामाजिक बंधु एकत्रित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post