विधायक कलावती भूरीया ने कार्यकर्ताओं के साथ मनाया दिपावली मिलन समारोह
जोबट (अली असगर बोहरा) - विधायक बहन कलावती भूरीया ने आज़ाद नगर (ब्लॉक) के सभी कांग्रेस कार्यकर्ता व पार्टी पदाधिकारियों के साथ भोजन कर दिपावली मिलन समारोह मनाया, उसके पूर्व कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक रखी गयी जिसमे पार्टी के वरिष्ठ नेताओ ने सभी कार्यकर्ताओ को संगठन को मजबूत करने के दिशा निर्देश दिए,समारोह में चौकीदार संघ ने अपने वेतन बढ़ाने के लिए विधायक जी को आवेदन देकर अपनी समस्या की जानकारी दी, इस पर विधायक महोदया ने मंत्री जी से चर्चा कर समस्या हल करने का अस्वाशन दिया, इस समारोह में जोबट विधायक बहन कलावती भूरीया, उदयगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कमरू भाई अजनार,कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष हरीश भाभर, अध्यक्ष लईक भाई, पूर्व अध्यक्ष मदन डावर, भारता भाई, आंनद शाह,लछा भाई,पिंटू मकवाना, विक्रम शाहू,पत्रकार फ़िरोज़ खान, पुर्व सांसद प्रतिनिधी कपिल सोनी,पूर्व सांसद प्रतिनिधी व पार्षद पति इकराम अजनार,शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजू जायसवाल, युवक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सोनू भाभर, ब्लॉक उपाध्यक्ष बाबा खान,राहुल जैन,विशाल अरोड़ा,भीखा गणावा व बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Tags
jhabua

