फ़ूटतालाब में अन्नकूट महोत्सव 8 नवंबर को | Fut talab main annakut mahotsav 8 november ko

फ़ूटतालाब में अन्नकूट महोत्सव 8 नवंबर को

नगर के साईं चौराहे से रहेगी निशुल्क बसों की व्यवस्था

फ़ूटतालाब में अन्नकूट महोत्सव 8 नवंबर को

मेघनगर (जिया उल हक कादरी) - मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री वनेश्वर मारुति नंदन हनुमान मंदिर पर प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी 8 नवंबर को देवउठनी ग्यारस पर अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया जाएगा l जानकारी देते हुए मंदिर के महंत श्री मुकेश दास जी महाराज  , वरिष्ठ सामजसेवी  श्री सुरेश चंद पूरणमल जैन और राजेश रिंकू जैन ने बताया कि इस बार विशेष रूप से महाप्रसादी में भोजन के साथ फलियारी  की व्यवस्था भी की गई है l इस अवसर पर मंदिर को भव्य रूप से सजाया जाएगा l साथ ही दोपहर 12:00 बजे मंदिर में महाआरती होगी l उसके पश्चात महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा l श्री जैन एवं मंदिर समिति के सभी सदस्यों ने नगर व क्षेत्र के धर्म प्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या में इस आयोजन में आकर आयोजन को सफल बनाने का विनम्र आग्रह किया है l

Post a Comment

Previous Post Next Post