एनएसयूआई ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी की 102वीं जयंती
झाबुआ (मनीष कुमट) -भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) द्वारा देश कीे प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी की 102वीं जयंती शासकीय शहीद चन्द्रशेखर आजाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ में मनाई गई। इस अवर पर काॅलेज परिसर में शहीद चन्द्रषेखर आजाद की प्रतिमा के सम्मुख स्व. इंदिरा गांधी की तस्वीर विराजमान कर उनके चित्र पर माल्र्यापण कर जीवन पर प्रकाष डाला गया।
एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विनय भाबोर ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को बताया कि स्व. इंदिरा गांधी ने भारत को एक सषक्त देष के रूप में स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया। वह लोह महिला के रूप में जानी जाती थी। जिलाध्यक्ष श्री भाबोर ने सभी को स्व. गांधी के बताए मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर संगठन से जुड़े कीलू भूरिया, प्रकाष बामनिया, अंर्जुन पालिया, अनिल भूरिया, निलेष गमार, दीपक मेड़ा, सुनिल मावी, पवेसिंह बारिया, अजय बारिया, करमसिंह बारिया, राहुल बारिया आदि सहित बड़ी संख्या में काॅलेज के छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थी।
Tags
jhabua