उज्जैन प्रेस क्लब का इतिहास सबसे कम उम्र के इस युवा ने जीता चुनाव
उज्जैन (दीपक शर्मा) - प्रेस क्लब चुनाव 22अक्टूबर को चुनाव हुए थे जिसके बाद इन्दौर हाईकोर्ट मे याचिका लगी थी जिसके चलते मतगणना पर इन्दौर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी थी जिसका परिणाम कल दिनांक 6-11-19 को इन्दौर हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए चुनाव निष्पक्ष होना बताया और मतगणना करने की अनुमति दी जिसके बाद उज्जैन प्रेस क्लब पर कल शाम 6 बजे से मतगणना चालु हुई जिसमे उज्जैन प्रेस क्लब के इतिहास मे सबसे कम उम्र के इस युवा शुभम जायसवाल ने कार्यकारिणी पद पर जीत हासिल की जिसके बाद उज्जैन प्रेस क्लब पर मानो दीपावली मन गई जिसमे इस युवा शुभम जायसवाल के समर्थन बडी संख्या मे उज्जैन प्रेस क्लब पहुचे व हार फुल से स्वागत कर मिठाई बाटी व जीत का जश्न मनाया।
Tags
dhar-nimad
