सीआरपीएफ के जवान ने दो पत्नी रखने के चक्कर में दूसरी पत्नी का जंगल में ले जाकर रेता गला
छह आरोपियों को न्यायालय में पेश कर भेजा जेल
पिछले दिनों गौरपानी के जंगल में हुई घटना के आरोपियों का चला पता
अमरवाड़ा/छिन्दवाड़ा (अमर जी) - हर्रई के ग्राम बरातमारी का है CRPF का जवान पति राधेश्याम ने अपनी दूसरी पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए शाजीस रच डाली अपने दो सगे भाई के साथ अन्य तीन दोस्तो को पत्नी को खत्म करने के लिए सुपारी दे डाली। पिछले दिनों गौरपानी के जंगल में मिली महिला जिसका गला कटा हुआ था जब इस घटना की जानकारी हर्रई पुलिस को लगी तो पुलिस ने रेखा उईके को हर्रई सिविल हॉस्पिटल मे उपचार कराया गया पीड़ित महिला की हालत गम्भीर होने के कारण जिला हॉस्पिटल नरसिंहपुर रेफर कर दिया गया था वही हर्रई पुलिस ने आरोपी पति सहित 6 आरोपियों के धर दबोचा आरोपियों के खिलाफ धारा 307/34 के तहत मामला दर्ज कर 6 आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया।