जयस ने बिरसा मुंडा जी की 144 वी जयंती मनाई | Jayas ne birsa munda ji ki 144 vi jayanti manai

जयस ने बिरसा मुंडा जी की 144 वी जयंती मनाई

जयस ने बिरसा मुंडा जी की 144 वी जयंती मनाई

मनावर - जय आदिवासी युवा संगठन (जयस) द्वारा महा मानव धरती आबा बिरसा मुण्डा जी की 144 वी जयंती पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन विक्रम सामुदायिक मांगलिक भवन मनावर बड़ी धूमधाम से मनाया गई !कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनु विभागीय अधिकारी सत्यनारायण जी दरो जी कार्यक्रम की अध्यक्षता विकास खंड शिक्षा अधिकारी,अमरसिंह वास्केल  विशेष अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि, संदीप जी अग्रवाल उप सरपंच सिंघाना, BRC-श्री अजय मुवेल मनावर, जयस जिलाध्यक्ष श्री देवराज मल्होत्रा रहे ! कार्यक्रम का संचालन श्री फूल सींग नर्गेश ने किया !जयस द्वारा बिरसा मुंडा जयंती पर सांस्कृतिक कार्यक्रम मे मनावर तहसील के 18-19 विद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा नृत्य, नाटक, गायन, फेंसी ड्रेस, एवं भाषण प्रतियोगिता मे  रंगारंग प्रस्तुतिया  दी गई !मनावर उत्कृष्ट विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति दी गई !कार्यक्रम पर स्वागत भाषणबिरसा मुंडा के जीवन पर  तहसील जयस अध्यक्ष श्री सुनील इसके ने दिया !सिंघाना के छात्र छात्राओं द्वारा वृक्ष बचाओ जीवन बचाओ पर शानदार नाटक की प्रस्तुति सीमा वासकेल एवं  उनके साथियो ने दी !कन्या शिक्षा परिसर मनावर की छात्राओं ने समूह नृत्य मे प्रथम स्थान पर रही

जयस ने बिरसा मुंडा जी की 144 वी जयंती मनाई

सम्मान समारोह के अंतर्गत संजीवनी  वीरता पुरुस्कार  नहर मे डूब रहे बालक को बचाने वाले गोपाल पिता माणक ग्रामअजनदी कोट को जयस द्वारा 2501रूपये की नगद राशि साल  व स्मृति चिन्ह से सम्मान किया गया !साथ ही पुलिस विभाग मे पदस्थ सिंघाना चौकी प्रभारी श्री अभिषेक जादव (उप निरीक्षक )को सर्व श्रेष्ठ कार्य करने समाज के गरीब वर्ग, निराआश्रित  छात्राओं की मदद करने के लिए सर्व श्रेष्ठ सम्मान साल और स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया !उक्त सम्मान पुलिस विभाग की अच्छी कार्य शैली को दर्शाता है !एवं साथ ही  गत वर्ष बोर्ड परीक्षा मे विद्यालय स्तर पर मेधावी छात्र छात्राओं को स्मृति चिह्न एवं प्रणाम  से सम्मानित किया गया !सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रति भागीयो को भी 1111रूपये, 751,रूपये 501रूपये की नगद राशि के साथ स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया !कार्यक्रम के अंत मे क्षेत्रीय गायक कलाकार श्री सोहन बघेल एवं प्रवीण मेवारण द्वारा गानों की शानदार प्रस्तुति पर सभी दर्शकों ने लगभग 600लोगो ने एक साथ नृत्य किया कार्यक्रम के सफलता मे सभी जयस कार्य कर्तावो का अहम् योगदान रहा !के कार्यक्रम का आभार मनावर तहसील जयस प्रभारी श्री सुनील चौहान ने व्यक्त किया !श्री सुनील चौहान ने सभी विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाओ छात्र छात्राओं, जयस के सभी कार्यकर्त्ताओ पत्रकार संगठन का एवं सर्व समाज से पधारे हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया !

Post a Comment

Previous Post Next Post