ट्राइबल टीचर वेलफेयर एसोसिएशन की ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन
जितेश कुमार राठोड को ब्लाक अध्यक्ष निर्वाचित, सचिव दुलेसिंह भाबोर
राणापुर (ललित बंधवार) - ब्लॉक राणापुर की ट्राइबल टीचर वेलफेयर एसोसिएशन की ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन जिला कोषाध्यक्ष राजेन्द्र गुप्ता एवं जिला उपाध्यक्ष अमरसिंह कटारा की उपस्थिति में रविवार को जोबट नाका स्थित शंकर मंदिर पर किया गया जिसमें सर्वसम्मति से निर्विरोध जितेश कुमार राठोड को ब्लाक अध्यक्ष निर्वाचित किया गया, साथ सचिव दुलेसिंह भाबोर, कोषाध्यक्ष कल्पेश जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल नागर, अमरसिंह गावड, नवलसिंह सिंगाड़, केशरसिंह मोरी, यतीन्द्र ड़ोशी, संगठन मंत्री सतीश नायक। निर्वाचन प्रक्रिया में संजय शुक्ला, प्रदीप परमार, वाहिद शेख, पल्लव चिचानी, अरविंद जैन, गणपतलाल राठोड, बदिया हटिला, जितेंद्र जैन, अर्जुन भरपोड़ा, दिलीप बघेल सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे। प्रांतीय महा सचिव मनीष पंवार , जिला अध्यक्ष फिरोज खान, खीमा सहित अन्य साथियों ने बधाई प्रेषित उक्त जानकारी प्रवक्ता धर्मेंद्र वर्मा एवं वाहिद शेख द्वारा दी गई।
Tags
jhabua
