शारदा मंदिर में चोरी करने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने दबोचा | Sharda mandir main chori krne wale 2 aropiyo ko police ne dabocha

शारदा मंदिर में चोरी करने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने दबोचा

जबलपुर (संतोष जैन) - गढ़ा की शारदा मंदिर में चोरी करने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने दबोच लिया है। इन आरोपियों में चेतन चौरसिया और राहुल उइके के पास से चांदी का मुकुट, चांदी की चेन एवं चोरी की एक स्कूटी बरामद की गई है। इस मामले में टीआई मदन महल ने बताया कि शारदा मंदिर में चोरी की वारदात के बाद से ही संदेहियों की तलाश की जा रही थी। राइट टाउन स्टेडियम के पास दो संदेहियों को पकड़कर उनसे पूछताछ की गई तो पता चला कि चेतन एवं राहुल दोनों चोर है और उन्होंने ही शारदा मंदिर में चोरी की थी। उन्होंने एक स्कूटी भी चुराई थी जिसे इंदिरा मार्केट में छोड़ आए थे। पुलिस ने स्कूटी एवं जेवर बरामद कर लिए हैं। 

Post a Comment

Previous Post Next Post