मनावर पूलिस फिर मिली बड़ी सफलता, चार शातिर नकबजनी चोर को गिरफ्तार किया | Manawar police ko fir mili badi safalta

मनावर पूलिस फिर मिली बड़ी सफलता, चार शातिर नकबजनी चोर को गिरफ्तार किया

चार आरोपियो के कब्जे से चोरी किया गया करीब 4 लाख 80 हजार नकदी व सोने वा चांदी के जेवर जप्त

एक सप्ताह के अंदर लगातार दुसरी चोरी की बड़ी वारदात का खुलासा करने में मनावर थाने को मिली सफलता 

मनावर थाने के पूलिसकर्मी होगे पुरुस्कृत

मनावर पूलिस फिर मिली बड़ी सफलता, चार शातिर नकबजनी चोर को गिरफ्तार किया

मनावर (पवन प्रजापत) - गत दिनों नगर के समीप  राधारमण कालोनी के मुख्य मार्ग स्थित  मनावर में लाईफ लाईन स्कूल संचालक के घर से नगदी व सोने चांदी के जेवरात कुल किमत करीब 8 लाख रुपये जो स्कूल की सेलेरी व नगदी घर में रखे थे। साथ में सोने के जेवरात शादी के लिए बनाकर रखे थे। अज्ञात पढ़ने वाले छात्र ही निकले बदमाश चुराकर ले गए थे। जो थाना मनावर पुलिस के लिए बड़ा चेलेंज का विषय था एस.डी.ओ.पी आनंदसिंह वास्केल  के मार्गदर्शन में टीम गठित कर मनावर टीआई युवराजसिंह चौहान, थाने के एस.एल पाटीदार, कमलकिशोर चौहान, मनोज चौहान, राघवेन्द्र राठौड़ , जयेन्द्र द्वारा चोरो को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई थी। 16 नवम्बर को मुखबिर की सुचना पर आरोपी सागर पिता हजारीलाल निवासी अस्पताल के पीछे मनावर, रोहित पिता कमल निवासी राधारमण कालोनी मनावर , रामपाल पिता प्रेमलाल मुवेल चिकली निवासी पंचवटी कालोनी मनावर को विशाल पिता राधेश्याम निवासी राधारमण कालोनी मनावर को गिरफ्तार किया।  चोरी की घटना में गया करीब 4 लाख 80 हजार रुपये व सोने चांदी के जेवरात जप्त किये गये। उक्त घटना को ट्रेस करने में थाना मनावर के सूचना संकलन आर. राघवेन्द्र राठौड़ का विषेश योगदान रहा है। ज्ञात है कि मनावर को एक सप्ताह के अंदर लगातार दुसरी बडी चोरी की घटना को ट्रेस करने में बडी सफलता मिली है। गिरफ्तार अरोपीयों से पूछताछ जारी है। जिससे दूसरी घटना का खुलासा हो सकता है। धार पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम का नगद पुरुस्कृत करने हेतु घोषणा कि गई ।

Post a Comment

Previous Post Next Post