थाना प्रभारी के नहीं होने पर आरक्षक ने फरियादियों को किया रवाना | Thana prabhari ke nhi hone pr aarakshak ne fariyadiyo ko kiya rawana

थाना प्रभारी के नहीं होने पर आरक्षक ने फरियादियों को  किया रवाना

थाना प्रभारी के नहीं होने पर आरक्षक ने फरियादियों को  किया रवाना
मीडिया के कैमरे को देख मुह छुपाता हुआ आरक्षक

धामनोद (मुकेश सोडानी) - थाना प्रभारी दिलीप चौधरी भले ही एक तरफ अपराधों पर अंकुश लगाने में लगे हो, लेकिन दुसरी ओर अपने ही थाने के स्टाफ की हरकतों से आये दिन उच्च अधिकारियों की डॉट झेलना पड़ती है । प्राप्त जानकारी अनुसार बुधवार को थाना प्रभारी सेमिनार कार्यक्रम में धार गए हुए थे । तभी समीपस्थ ग्राम बासवी की आवेदिका अनीता पति अनिल (19) वर्ष अपनी पीड़ा लेकर पहुची थी । तभी थाने पर पदस्थ आरक्षक सुनील भूरिया ने उनकी पीड़ा को ना सुनते हुए रवाना कर दिया । इसी दौरान मीडिया की दखलंदाजी के बाद आरक्षक भूरिया पहले तो मीडिया का ही वीडियो बनाने लगे लेकिन जब मीडिया का कैमरा देखा तो आरक्षक मुंह छिपाते हुए चलते दिखाई दिया।

थाना प्रभारी के नहीं होने पर आरक्षक ने फरियादियों को  किया रवाना
जेब मे हाथ डाले रोब झाड़ता हुआ आरक्षक सुनील

क्या था मामला -

जानकारी के अनुसार पीड़िता अनीता ने अपनी मर्जी से विगत दिनो ग्राम के ही अनिल से कोर्ट मैरिज कर लिया था जिसकी सूचना थाने पर भी भेज दी थी । परन्तु अनिता के पिता, काका व गांव के ही कुछ लोग आये दिन रुपयों की मांग कर रहे है वही मेरी सास को भी आए दिन रुपयों के लिए प्रताड़ित कर रहे है । पीड़िता अपनी सुरक्षा के लिए आवेदन लेकर थाने गई थी । लेकिन वहां पर बैठे आरक्षक सुनील भूरिया ने पीड़ा ना सुनते हए उन्हें चलता कर दिया । इधर एसपी ने टीआई को अवगत कराया तब जाकर आवेदन लिया गया।

पीड़िता के पति ने सुनाई पीड़ा - इधर अनिता के पति अनिल ने आरोप लगाते हुए बताया कि पूर्व में भी धर्मेंद्र पिता पन्नालाल ने समाज की लड़की से शादी की थी  तब भी कुछ लोगों ने रुपयों की मांग की थी । तभी प्रताड़ना से प्रताड़ित धर्मेंद्र ने जहर पी लिया था जिससे उसकी मोत हो गई थी । इस प्रकार की घटना दोबारा ना हो इसलिए अपनी सुरक्षा को देखते हुए हम थाने पर आवेदन देने आए थे।

क्या कहते है जिम्मेदार -

में तत्काल इस मामले को लेकर टीआई को अवगत कराता हु।
आदित्यप्रताप सिंह, एसपी ।

में धार सेमिनार में था । आरक्षक के द्वारा की गई अभद्रता की जानकारी लगी है । जिसके लिए खेद है । विवाहित युवती की सुरक्षा पुलिस करेगी।
दिलीप चौधरी, थाना प्रभारी।

इनका कहना -

थाने पर आरक्षक सुनील भूरिया के द्वारा पीड़िता के साथ किए गए अभद्र व्यवहार की शिकायत आई है जो कि गलत है। ऐसे आरक्षक पर तत्काल कार्रवाई होना चाहिए।

पाचीलाल मेड़ा, विधायक

Post a Comment

Previous Post Next Post