दहेज दापा सामाजिक बुराई है जिसे खत्म किया जाना चाहिये - विधायक वीर सिंह भूरिया | Dahej dapa samajik burai hai jise khatm kiya jana chahiye

दहेज दापा सामाजिक बुराई है जिसे खत्म किया जाना चाहिये - विधायक वीर सिंह भूरिया

दहेज दापा सामाजिक बुराई है जिसे खत्म किया जाना चाहिये - विधायक वीर सिंह भूरिया

थांदला (कादर शेख) - दहेज दापा सामाजिक बुराई है जिसे खत्म किया जाना चाहिये और जिसे हम समाज मे बैठकर आपसी तालमेल से ही इसे समाप्त कर सकते है समय के साथ साथ जिस तरह से अन्य समाजो मे दहेज जैसी प्रथा को खत्म करनी मे सफलता पाई है वैसे आदिवासी समाज को भी सामहिक रूप से दहेज दापा के खिलाफ निर्णय लेना होगे उक्त उदबोधन क्षैत्रीय विधायक वीरसिंह भूरीया ने जनपद सभागार मे षासन द्वारा आयोजित तडवी पटेल के सम्मेलन मे व्यक्त किये भूरीया ने कहा कि तडवी आदिवासी समाज मे न्याय करने वाला व्यक्ति होता है उसे समाज के उत्थान के लिये दोनो पक्षो मे तालमेल बैठाकर दहेंज दापा के लिये समझाना चाहिये साथ ही हमारे समाज मे सबसे बडी बुराई षराब भी है जो परिवारो को बर्बाद कर रही है जिसकी रोकथाम के लिये भी उचित कदम उठाना पडेगा आजकल षराब मे कई तरह की चीजे मिलाई जाती है जिससे इसांन के फेफडें गुर्दे खराब हो रहें और व्यक्ति असमय ही काल के मु्ह मे जा रहे है । भूरीया ने कहा षादीयो मे अनावष्यक खर्चो पर भी रोक लगाने हेतु प्रयास किये जाने चाहिये हम किसी भी सामाजिक बुराई पर षासन के द्वारा नियंत्रण नही कर सकते है उसकें लिये हमे भी जागरूक होना पडेगा जब तक हम जागरूक नही होगे किसी भी बुराई को जड से खत्म नही किया जा सकता है । शासन द्वारा दहेज जैसी प्रथा को खत्म करने के लिये ही कन्या विवाह जैसे आयोजन किये जा रहे है उसमे भी प्रदेष की कांग्रेस सरकार द्वारा राषि बडाई गई है जिससे परिवारो पर अनावष्यक आर्थिक बोझ ना पडे । जनपद अध्यक्ष गेंदाल डामोर ने संबोधित करते हुवे कहा कि तडवी पटेल गांव के आधार स्तंभ होते है उनकी बातो को गांव के लोग मानते है इसलिये तडवी पटेल गांवो मे सामाजिक बुराई के खिलाफ जागरूकता फैलाये और इन सामाजिक बुराईयो को मिटाने के लिये प्रयास करे । अनुविभागीय अधिकारी जीएस बघेल ने संचालन करते हुवे कहा कि हम भी ष्षासन के स्तर पर लोगो मे जागरूकता बडा रहे है और आप लोगो के सहयोग से इसमे सफलता प्राप्त करेगें । इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर सी हालु , नायब तहसीलदार गामड , पूर्व पार्षद अक्षय भटट , नगर परिषद उपाध्यक्ष मनीष बघेल , युवानेता सुधीर भाबर, सरपंच रालु वसुनिया,उदयसिंह डामर,मिठुसिह गणावा,असगर भाई पटवारी आदि उपस्थित थे । आभार तहसीलदार श्रीमती मधु नायक ने व्यक्त किया ।


Post a Comment

Previous Post Next Post