तीन थानो की सीमा के बीच घण्टो पटरी पर पड़ा रहा शव | Teen thano ki seema ke bich ghanto patri pr pada rha shav

तीन थानो की सीमा के बीच घण्टो पटरी पर पड़ा रहा शव

तीन थानो की सीमा के बीच घण्टो पटरी पर पड़ा रहा शव

उज्जैन (दीपक शर्मा) - मानवता को शर्मसार करते हुए ट्रेन से कटने के बाद पटरी पर पड़े वृद्ध का शव उठाने से सिर्फ इसलिये इंकार कर दिया क्योंकि स्टेशन मास्टर द्वारा थाने पर मेमो नहीं भेजा गया था। आरपीएफ के ने दो घंटों तक शव की रखवाली की उसके बाद माधव नगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव बरामद किया, लेकिन जीआरपी का कोई अधिकारी मौके पर ही नहीं पहुंचा।

सी कैबिन रेलवे पटरी पर सुबह 8.30 बजे नर्मदा एक्सप्रेस से अज्ञात वृद्ध ट्रेन से गिरकर कट गया और उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। सबसे पहले आरपीएफ पोस्ट पर घटना की सूचना मिली तो यहां से सब इंस्पेक्टर हरिओम सी कैबिन पहुंचे और उन्होंने शव की रखवाली करते हुए जीआरपी को सूचना दी। यहां मौजूद अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि जब तक स्टेशन मास्टर की तरफ से मेमो नहीं मिलेगा कोई जवान शव बरामद करने नहीं जायेगा।

सी कैबिन से आगे हमारी सीमा नहीं आती। संबंधित थाने को सूचना करें। आरपीएफ ने इसकी सूचना माधव नगर थाने को दी। इसी घटनाक्रम में करीब 3 घंटों तक वृद्ध का शव पटरियों पर पड़ा रहा। दो घंटों तक आरपीएफ अधिकारियों ने आवारा कुत्तों से शव की सुरक्षा की और बाद में माधव नगर पुलिस ने शव बरामद कर पीएम के लिये जिला चिकित्सालय भिजवाया लेकिन जीआरपी थाने से कोई जवान या अधिकारी मौके पर ही नहीं पहुंचा।

Post a Comment

Previous Post Next Post