नवेगांव थाना अन्तर्गत खमरा ताल पर भरा भूतों का मेला | Naveganv thana antargat khamra taal pr bhara bhooto ka mela

नवेगांव थाना अन्तर्गत खमरा ताल पर भरा भूतों का मेला


जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (अमित सोनी/मोनू उईके) - छिन्दवाड़ा जिला के जुन्नारदेव तहसील के नवेगांव थाना के अन्तर्गत खमरा ताल पर भरा भूतों का मेला, जो पिछले आजादी के पहले से लग रहा है, आस्था का मेला जहां भुत ओर प्रेतआत्माओं की भुमका पडीहार द्वारा की जाती है पूजा, रोज मेले मे आ रहे है हजारों लोग ओर चौबीस धंटे चल रही माता माल्हानमाई की पूजा 

कैसे होती है पूजा

छिन्दवाड़ा के अलावा  महाराष्ट्र से भगत,पडीहार अपने अपने क्षेत्र से आते है जिन्हें भी प्रेत आत्माओं का साया रहेता उसे पहले तालाब मे नहाकर गीले कपडे मे ही देवी पूजा करते है ।उसके बाद डोल बाजे के साथ नाचते हुये तालाब के दुसरी और पिपल के पेड मे प्रेतआत्माओं की  पूजा की जाती है,जहां बलि देने की प्रथा है इसलिए उक्त स्थान पर मुर्गा, बकरे की बलि दी जाती है चुकी आदिवासी अंचल होने के कारण क्षेत्र में रहने वाली भोली-भाली भाली जनता के मन में अंधविश्वास कूट कूट कर भरा हुआ हैl

नवेगांव नगर निरीक्षक वीरेंद्र सिंह सोलंकी से बात की तो उन्होंने बताया कि मेला स्थल के संपूर्ण जगह पर हमारे द्वारा पुलिस बल तैनात है इस बार हमारे द्वारा मुस्तैदी से पुलिस अपना काम कर रही है किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं हो पाई और उन्होंने बताया कि पिछले कई सालों से यहां पर अप्रिय घटनाएं बहुत ज्यादा होती थी परंतु इस साल कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।

Post a Comment

Previous Post Next Post