हर्ष उल्लास से मनाई बिरसा मुंडा जन्म जयन्ती
थादंला (कदर शेख) - नगर के वार्ड क्रमांक 9 अयोध्या बस्ती मे रात्रि 8 बजे, गणपति चौराह, महान क्रान्तिकारी बलिदानी वीर शहीद भारत आजादी के जनक विश्व मे आदिवासी समाज के आदर्श अंग्रेज शासन का. वीरता पूर्वक मुकाबला करने वाले वीर योद्धा बिरसा मुंडा की जन्म जयन्ती पर बस्ती में उनके चित्र पर अटल सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा व समाज जन ने ,कैंडल प्रचलित कर, पुष्प माला अर्पण कर नमन करते हुए ,इस अवसर पर अटल सामाजिक सेवा संस्थान मध्य प्रदेश के संचालक राजू धानक ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला,मानसिग जी खपेडं, फुलचदं जी पवार, ने सम्बोधित किया इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ कचरूं जी राठौड, मोहन लाल जी वर्मा, फकरीजी राठौड, तानसिहजी मईडा, मोहन यादव जी, राजेन्द्रजी राठोड, न्यु युवा गणेश मित्र मंडल समिति राजापुरा के. सदस्य, रवि खराडी जी, सम्भुजीं गरवाल, शक्ति जी भगोरां, आनंदजी, बबेरियां ,किसनजीं भगोरा, केलासजी डामोर, अनिल जी बारीया, जितेन्दजी राठौड, बाबुजी बारीया, विकासजी निमाना, रोसनजी कटारा, प्रेमजी तेजूजीं राठौड, आदी समाज जन शामिल हुए,कार्यक्रम के. अन्त में अटल सामाजिक सेवा संस्थान मध्य प्रदेश के संचालक तानसिहजी मईडा ने हमारी संस्कृति, हमारी विरासत, बचाने का संकल्प दिलाया, कार्यक्रम का संचालन मोहन जी यादव ने किया आभार रवि खराडी जी ने माना ।
Tags
jhabua
